केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अभी तक यह तारीख 31 जुलाई थी. लेकिन राज्य सरकारों की मांग को देखते हुए केंद्र ने रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है. अभी खरीफ फसलों का बीमा कराया जा रहा है जिसके लिए सरकार ने 31 जुलाई की अंतिम तारीख मुकर्रर की थी. अब राज्यों के मुताबिक इसकी नई तारीख का ऐलान किया गया है.
अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं तो पीएम फसल बीमा योजना के तहत तीन अगस्त तक इंश्योरेंस का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसी तरह ओडिशा के लिए यह तारीख पांच अगस्त है तो असम के लिए भी पांच अगस्त निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: Odisha Agriculture: बारिश में तेजी आने के बाद खरीफ फसलों के रकबे में सुधार की उम्मीद
इसी तरह मेघालय में फसल बीमा की डेडलाइन सात अगस्त, यूपी के लिए 10 अगस्त, राजस्थान के लिए 10 अगस्त, गोवा के लिए 15 अगस्त, मणिपुर के लिए 16 अगस्त, छत्तीसगढ़ के लिए 16 अगस्त और मध्य प्रदेश के लिए भी 16 अगस्त है. यानी इस तारीख तक किसानों को अपनी खरीफ फसल के लिए बीमा का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
भारत सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों सहूलियत देते हुये राज्य में फसल बीमा पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 अगस्त कर दी है। सभी किसान भाई बहन अपनी ख़रीफ़ फसलों का शीघ्र बीमा करायें।#PMFBY #फसलबीमा pic.twitter.com/mfOOUCOS8x
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) August 1, 2023
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार ने कहा है कि कई राज्यों ने PMFBY के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सरकार ने कहा है कि जिन राज्यों में डेडलाइन बढ़ाई गई है, वहां के किसान नई तारीख पर ध्यान दें और उसी के मुताबिक फसलों का बीमा कराएं. इससे फसलों को तरह-तरह के खतरों से बचाया जा सकेगा. सरकारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल यानी कि NCIP ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इस पोर्टल पर 30 जुलाई को एक ही दिन में 48.5 लाख आवेदन दर्ज किए गए जो कि 24 घंटे के भीतर आवेदनों की सबसे अधिक संख्या है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित किसान प्राकृतिक/स्थानीय आपदाओं, कीट पतंगों इत्यादि से फसल को नुक़सान होने की सूचना कब, कैसे और किसे दें, कृषि रक्षक से जानिये इसके प्रत्येक चरण की प्रक्रिया। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें। pic.twitter.com/QVrhLYY75M
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) July 30, 2023
इससे एक दिन पहले 29 जुलाई को एक दिन में 41.1 लाख आवेदन फसल बीमा के लिए मिले थे. इसे देखते हुए सरकार ने बीमा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया. आपको बता दें कि 2023 के खरीफ मौसम की फसलों का बीमा करवाने के लिए अब तक तीन करोड़ किसान से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. विपरीत मौसम की स्थिति, कीट या बीमारियों जैसी घटनाओं के कारण फसल के नुकसान के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा देने में फसल बीमा अहम भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें: Kharif crop: बांदा में सूखे जैसे हालात, 1 सप्ताह में नहीं हुई बारिश तो सूखने लगेंगी खरीफ़ की फसल
PMFBY पोर्टल ने 28 जुलाई 2023 को एक दिन में 26.63 लाख से अधिक फसल बीमा आवेदनों के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा था. 27 जुलाई 2022 को एक दिन में कुल 26.60 लाख पंजीकरण हुए थे, लेकिन 28 जुलाई 2023 को कुल 26.63 लाख सफल पंजीकरण किए गए हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को संभावित फसल नुक़सान के कारण होने वाले आर्थिक नुक़सान से बचाती है. भारत सरकार की इस किसान कल्याणकारी योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 तक लगभग 48 करोड़ 46 लाख किसान आवेदनों का फसल बीमा पंजीकरण हुआ है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मोटे अनाज या श्रीअन्न के नाम से प्रख्यात फसलें जैसे ज्वार, बाजरा और रागी इत्यादि फसलों को भी बीमा सुरक्षा दी जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today