
Lucknow News: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की प्रमुख योजनाओं की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में हुई. इस अवसर पर मंडलायुक्त ने खरीफ 2024 में जनपदवार आच्छादन की प्रगति जिसमे खरीफ 2024 में जनपद और बीजों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति, उवर्रकों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व सोलर पंप आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि सरकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ किसानों को मिल सके. उन्होने कहा कि किसानों के लिए बीजों की उपलब्धता व उवर्रकों की उपलब्धता में धरातल पर किसी प्रकार की कमी नहीं मिलनी चाहिए. फसल बीमा योजना के तहत कृषकों द्वारा प्रीमियम जमा करने के उपरांत अगर किसी आपदा/ओलावृष्टि द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचता है, तो फसलों के नुकसान की भरपाई प्राथमिकता पर कराये.
जैकब ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य पर प्रंसस्करण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एकीकृत बागवानी मिशन लखनऊ में लक्ष्य 323.50 के सापेक्ष 285.50 की पूर्ति कर ली गयी है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना की प्रगति वर्ष 2023-24 लखनऊ में लक्ष्य 58 के सापेक्ष 58 की भौतिक पूर्ति कर ली गयी है साथ ही मंडल में लक्ष्य 574 के सापेक्ष 574 की पूर्ति कर ली गयी है. फलपट्टी विकास योजना वर्ष 2023-24 लखनऊ में लक्ष्य 94 के सापेक्ष 40 की पूर्ति की गयी है. उन्होंने कहा की कृषकों व जनमानस के मध्य उच्च गुणवत्ता व रोग रहित पौधे उपलब्ध कराने हेतु उद्यान व मनरेगा विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए मंडल के प्रत्येक जनपद में नर्सरी स्थापित करें.
मंडलायुक्त ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया की पशुओं का टीकाकरण प्राथमिकता पर कराते रहे. कृत्रिम गर्भधान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति धीमी मिलने पर तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं गौशाला में भूसा का संग्रहण, साफ-सफाई व्यवस्था, पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था क्योंकि वर्षा ऋतु में जल जनित बीमारियां न पनपने पाए. निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाये. गो-आश्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा, हराचारा,गुड व नमक की उपलब्धता सुनिश्चित करते रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today