Best FD for Farmers: एफडी में पैसा लगाने वाले किसानों के लिए 2 बैंकों ने ब्याज दर और निवेश समयसीमा बढ़ाई, मोटी बचत का मौका

Best FD for Farmers: एफडी में पैसा लगाने वाले किसानों के लिए 2 बैंकों ने ब्याज दर और निवेश समयसीमा बढ़ाई, मोटी बचत का मौका

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले किसानों के लिए दो बैंकों कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीबीआई बैंक ने बड़ी राहत दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 साल से 3 साल से कम टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर में 10 बीपीएस बढ़ोत्तरी की है.

Advertisement
Best FD for Farmers: एफडी में पैसा लगाने वाले किसानों के लिए 2 बैंकों ने ब्याज दर और निवेश समयसीमा बढ़ाई, मोटी बचत का मौका एफडी में पैसा लगाने वाले किसानों के लिए 2 बैंकों ने ब्याज दर और निवेश समयसीमा बढ़ाई

नई दिल्ली : फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले किसानों के लिए दो बैंकों कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीबीआई बैंक ने बड़ी राहत दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ एफडी टेन्योर पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. जबकि, आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल एफडी स्कीम अमृत महोत्सव के दोनों टेन्योर में निवेश की समयसीमा को बढ़ा दिया है. ऐसे में जो किसान निवेश से बचत करने के इच्छुक हैं वह इसका लाभ उठा सकते हैं. 

कोटक महिंद्रा बैंक एफडी ब्याज दर बढ़ी 

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट वाली कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स की ब्याज दरों को 25 अक्टूबर 2023 से बढ़ा दिया है.कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर रकम निवेश का मौका देता है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इन टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 2.75% से 7.25% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.75% के बीच ब्याज दर देता है. 

दो टेन्योर पर बढ़कर मिलेगा ब्याज 

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 साल से 3 साल से कम टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर में 10 बीपीएस बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद 7% ब्याज दर बढ़कर 7.10% हो गई है.कोटक महिंद्रा बैंक ने 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम टेन्योर पर बैंक ने 5 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद ब्याज दर 7.20% से बढ़कर 7.25% हो गई है. 

वरिष्ठ किसानों के लिए एफडी ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक सीनियर सिटीजंस यानी वरिष्ठ किसानों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.25% से 7.75% के बीच ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- देश के भूजल स्तर में गिरावट ने किसानों की बढ़ाई चिंता, फसल उत्पादन पर पड़ सकता है खराब असर 

IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी पर निवेश समयसीमा बढ़ाई 

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने स्पेशल एफडी स्कीम अमृत महोत्सव के दोनों टेन्योर यानी 375 दिनों और 444 दिनों के टेन्योर पर निवेश समयसीमा या वैधता तिथि को बढ़ा दिया है. बैंक ने स्पेशल एफडी स्कीम की समयसीमा को 31 अक्टूबर 2023 से बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया है. इसका मतलब है कि किसान अगले माह तक इसमें निवेश कर सकते हैं. 

अमृत महोत्सव एफडी 444 दिन टेन्योर 

आईडीबीआई बैंक नियमित किसान ग्राहकों को 444 दिनों के टेन्योर की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत 7.15% की ब्याज दर देता है. जबकि, वरिष्ठ किसान निवेशकों को बैंक 7.65% ब्याज दर देता है. 

अमृत महोत्सव एफडी 375 दिन टेन्योर 

आईडीबीआई बैंक नियमित किसान निवेशकों को 375 दिनों के टेन्योर वाली अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.10% की ब्याज दर देता है. जबकि, वरिष्ठ किसान निवेशकों को बैंक 7.65% ब्याज दर देता है. 

एफडी में क्यों निवेश करें किसान?

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में लगातार बैंकों की ओर से बढ़ाई जा रही ब्याज दरों के चलते हर आयु वर्ग के लोगों में एफडी निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है. एफडी निवेश से गारंटी रिटर्न का फायदा मिलता है, जिससे निवेश रकम डूबने का खतरा नहीं होता है. इसके साथ ही पैसों की जरूरत पर मेच्योरिटी से पहले भी एफडी की रकम को निकाला जा सकता है.

POST A COMMENT