scorecardresearch
Rule Change: ग्रामीण परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? सरकार ने नियमों में किया बदलाव

Rule Change: ग्रामीण परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? सरकार ने नियमों में किया बदलाव

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही इस योजना का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा. दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने आयुष्मान योजना में बड़ा बदलाव करते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी योजना में शामिल करने का फैसला किया है.

advertisement
आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक बेहतरीन योजना है. 2018 में शुरू किए गए इस योजना का लाभ आज देश के करोड़ों लोगों को मिल रहा है. इस योजना के तहत लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ता है. फिर कार्ड बन जाने के बाद पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज इससे करा सकते हैं. इस योजना के तहत कार्डधारी को हर साल पांच लाख रुपये का कवर दिया जाता है. 

अब इस योजना में केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही इस योजना का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा. दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने आयुष्मान योजना में बड़ा बदलाव करते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी योजना में शामिल करने का फैसला किया है. बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने से उन्हें काफी राहत मिलेगी. अब बुजुर्ग भी इस योजना में शामिल होकर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. 

ये भी पढ़ेंः मुर्गा-मुर्गियों के पंख से पर्स, शर्ट जैसे कई प्रोडक्‍ट्स बना रहे राधेश, आदिवासी मह‍िलाओं को दिया रोजगार

इतने लोगों को मिल चुका है लाभ

इस योजना के आने के बाद के ही लगातार काफी संख्या में लोग इस योजना से जुड़कर अपना इलाज करा रहे हैं. आयुष्मान कार्ड की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. सरकार की तरफ जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार 30 जून 2024 तक देश में 34.7 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. शुरु होने से लेकर इस अवधि के दौरान अब तक 7.37 करोड़ बीमार लोगों को इस कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधाओं का लाभ मिल चुका है. इस योजना के तहत अब तक एक लाख करोड़ रुपये अस्पतालों को दिए जा चुके हैं. योजना के तहत लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.  

जारी किया जाएगा नया कार्ड

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के फैसलों का ऐलान करते हुए आयुष्मान भारत योजना में किए गए बड़े बदलाव (Ayushman Bharat Yojna Rule Change) के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग भी इसमें शामिल होंगे और इस फैसले का उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है. सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Mushrooms Farming: मशरूम की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए रिसर्च, कीड़ाजड़ी किस्म किसानों की बढ़ाएगी कमाई

कितने लोग बना सकते हैं कार्ड

अब लोगों में मन में एक सवाल आ रह है कि एक परिवार में कितने लोगों का आयु्ष्मान कार्ड बन सकता है. या फिर एक ही कार्ड से परिवार के सभी लोगों का काम चल सकता है. तो आपको पता दें कि सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.  यानी एक परिवार के जितने चाहे उतने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन ये सभी पारिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर और दिहाड़ी मजदूरों समेत अन्य लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है.