हरियाणा में सौर ऊर्जा को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे लेकर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाया जाए, ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल हैं, उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए, जिससे किसानों के सभी ट्यूबवेल चल सके. इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा और उनकी बिजली का खर्च भी बचेगा.
अनिल विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे, जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती, उसे मद्देनजर रखते हुए दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ के आम किसानों ने एक्सपोर्ट राशि को लेकर उठाए सवाल? योगी सरकार से की ये मांग
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपये अतिरिक्त देने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर घर के ऊपर सोलर पैनल को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा रही है. इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार रुपये दे रही है साथ ही हरियाणा सरकार भी इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपये देने का निर्णय किया किया है यानी इस योजना के अनुसार 1,10,000 रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं.
अनिल विज ने कहा कि लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को सबल बनाना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं ताकि इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है.
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में बेहतर काम करने और निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया, जिसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, और 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ और 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ और 14.58 करोड़ की राशि दी गई.
वहीं, अनिल विज ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करता रहेगा. बता दें कि अनिल विज मंगलवार को जयपुर में केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा अलग-अलग राज्यों के ऊर्जा, बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today