Dev Dipawali In Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तर्ज पर देव दीपावली (Dev Dipawali) के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 11 टन फूलों से सजाने का कार्य हो रहा है. परिसर को गेंदे और सफेद फूल से सजाया जा रहा है. फूलों की सजावट को देखते हुए वाराणसी जनपद के साथ-साथ बेंगलुरु, कोलकाता व अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में फूलों को मंगाया गया है. धाम के प्रवेश द्वार-निकास द्वार, इसके अलावा दीवार और गर्भगृह में सजावट शुरू भी कर दी गई है.
इसके अलावा 27 नवंबर को देव दीपावली की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन भी योगी सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसमे विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा को पर्यटक देख और सुन पाएंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से धाम पर आधरित, काशी के महत्व और कॉरिडोर के निर्माण सम्बंधित जानकारी को प्रदर्शित किया जाएगा. लेजर शो की अवधि 5 मिनट की होगी, जो कई बार प्रसारित किया जाएगा. लेजर शो इस तरह से कराया जा रहा है जिससे नौकायन करने वाले और घाटों पर मौजूद लोग आराम से देख सकें.
ये भी पढ़ें- यूपी के इस गांव में 500 साल से बंद है मांस-मछली और अंडा की बिक्री, जानिए क्या है इसकी वजह
उन्होंने बताया कि काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आने वाले पर्यटक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हाज़िरी जरूर लगाते हैं. ऐसे में भक्तों के स्वागत के लिए बाबा के दरबार को आकर्षक देसी-विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है. विशाखापटनम के एक व्यवसायी बाबा के धाम को 11 टन फूलो से सजवा रहे हैं. महादेव के धाम को सजाने के लिए फूल कोलकोता, बंगलुरू और विदेशों से आ रहा है.
12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट
मिली जानकारी के अनुसार 12 लाख दीए घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके अलावा 9 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी के देव दीपावली को देखने आ सकते हैं. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के स्वागत संबंधित व्यवस्थाओं को भी और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today