
रेशम निदेशालय, खादी एवं ग्रामोद्योग और सिल्क की ओर से राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी स्टेट मेगा एक्सपो 2023 का आयोजन किया गया है.

इस एक्सपो में रेश्म की जितनी किस्में देशभर में मौजूद हैं, वो सब की सब आपको एकसाथ मिल जाएंगी. फिर चाहे वह तमिलनाडु का पोचमपल्ली हो, कर्नाटक का कांजीवरम व मैसूर सिल्क, मध्यप्रदेश की चंदेरी, उत्तर प्रदेश का बनारसी सिल्क, महाराष्ट्र की पैठनी, असम का मूंगा व ऐरी सिल्क या फिर झारखंड का तसर सिल्क.

दीपावली के मौके पर दामों पर विशेष छूट भी रखी जा रही है ताकि रेश्म खरीदने की चाहत में बजट आड़े न आए. यहां लगभग 200 स्टॉल ब्रिकी के लिए लगाए गए हैं. जिनमें हथरकरघा विभाग के बुनकरों, समितियों एवं हस्तशिल्पियों की ओर से उत्पादों की बिक्री की जा रही है.

मेगा एक्सपो 3 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 11 नवंबर तक चलेगा. इसमें देशभर के रेशम और उत्तर प्रदेश के खादी व हैंडलूम के कपड़े बनाने वालों से लेकर मिट्टी की मूर्तियां व कलाकृतियां बनाने वाले कारीगर हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही यहां ODOP उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री भी किया जाएगा.

यूपी रेशम विकास विभाग के निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश में रेशम को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है. आम जनता रेशम के बारे में जाने, जिससे इसके इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. इस तरह के प्रयासों से एक जनपद, एक उत्पाद को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.

युवाओं में खादी, हैंडलूम व रेशम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 नवंबर 2023 को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. फैशन शो में मॉडल डिजाइनर खादी, हैंडलूम व रेशमी कपड़े पहनकर रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे.

देश में स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए रेशम निदेशालय, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, एमएसएमई, हथकरघा विभाग और सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन केंद्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार की तरफ से इसका आयोजन किया गया है. जहां बड़ी संख्या में लोग एक्सपो में पहुंच रहे है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today