बिहार में जमीनों के कागजात में सुधार को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत कर दी गई है. वहीं, इसी तारीख से भूमि सर्वेक्षण से जुड़े हुए संविदा कर्मी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हालांकि, राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से नियुक्त विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा भूमि सुधार से जुड़े हुए अलग-अलग प्रपत्र लोगों के घर तक पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं, संविदा कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए विभाग की ओर से शिविरों में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी डिजिटल प्रबंधन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को सौंपी गई है. जिसके तहत सीएससी कर्मी गुरुवार से राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का काम शुरू कर देंगे.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि सभी अंचलाधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट आदेश दे दिया गया है कि प्रत्येक शिविर में चार कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिवार्य रूप से तैनात किए जाएंगे. वहीं, ये चारों ऑपरेटर शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करेंगे. इसके बाद वे संबंधित राजस्व कर्मचारी को दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे. आगे उन्होंने बताया कि एक अंचल में अधिकतम 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पूरे प्रदेश में करीब 11,549 सीएससी कर्मियों की सेवा ली जानी है.
विभाग के सचिव सिंह ने बताया कि सीएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर अंचल (प्रखंड) से लेकर जिला स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है. जिसमें अंचल स्तर पर एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है. वहीं, जिला स्तर पर दो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी की ओर से लगाए जाएंगे, जो शिविरों में तैनात ऑपरेटरों की उपस्थिति और कामकाज पर नजर रखेंगे. वहीं, किसी तरह की दिक्कत होने पर विभाग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी देंगे.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से सीएससी के जिला प्रबंधक या समन्वयक से संपर्क स्थापित करें, ताकि राजस्व महाअभियान के तहत शिविरों में पंजीकरण और प्रपत्र संधारण की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आसानी से पूरी हो सके. उन्होंने बताया कि सभी अंचलाधिकारी को जिला प्रबंधक/समन्वयक तथा अंचल समन्वयक का नाम और नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही गुरुवार से सभी सीएससी कर्मी अपने कार्य स्थल पर तैनात रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today