बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए बड़ी पहल की है. सीएम नीतीश ने महिलाओं के रोजगार के लिए एक योजना की शुरुआत की है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए महिलाओं को अपना मनपसंद रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी.
बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सूबे की महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत पहली किस्त में 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत हर फैमिली की एक महिला को मदद दी जाएगी, ताकि वो अपना रोजगार शुरू कर सके.
इस योजना का आंकलन भी किया जाएगा. इसके लिए 6 महीने का वक्त तय किया गया है. रोजगार के आंकलन के बाद जरूरत पड़ने पर सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी. इतना ही नहीं, राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्स पर पोस्ट में बताया कि इस योजना को सितंबर महीने से लागू किया जाएगा. इसके तहत महिलाओं के उनके बैंक अकांउट में ये रकम भेजी जाएगी. सरकार का मानना है कि इस योजना से महिलाएं सिर्फ आत्मनिर्भर ही नहीं बनेंगी, बल्कि उनकी फैमिली की आय में बढ़ोतरी भी होगी.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आवेदन देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि जल्द ही आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसकी पूरी व्यवस्था और प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग करेगा. इस प्रोसेस में जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग की मदद ली जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने भरोसा जताया कि इस योजना से महिलाओं की स्थिति और भी मजबूत होगी. इसके साथ ही सूबे में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए सूबे से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today