कर्नाटक में सैंडलवुड स्टार दर्शन के खिलाफ किसान क्यों कर रहे विरोध, वजह जानिए

कर्नाटक में सैंडलवुड स्टार दर्शन के खिलाफ किसान क्यों कर रहे विरोध, वजह जानिए

कर्नाटक में एक्‍टर दर्शन की गिरफ्तारी ने बवाल मचाकर रखा हुआ है. जहां उनकी इंडस्‍ट्री के लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि उन्‍हें एक फैन के मर्डर के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वहीं अब किसानों का एक ग्रुप भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है. राज्‍य में किसानों के लिए बने संगठन कर्नाटक राज्‍य रायत संगठन (केआरआरएस) की तरफ से इन प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है. दर्शन को 11 जून को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. 

Advertisement
कर्नाटक में सैंडलवुड स्टार दर्शन के खिलाफ किसान क्यों कर रहे विरोध, वजह जानिएदर्शन को 11 जून को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है

कर्नाटक में एक्‍टर दर्शन की गिरफ्तारी ने बवाल मचाकर रखा हुआ है. जहां उनकी इंडस्‍ट्री के लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि उन्‍हें एक फैन के मर्डर के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वहीं अब किसानों का एक ग्रुप भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है. गुरुवार को भी राज्‍य के कई हिस्‍सों में दर्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. राज्‍य में किसानों के लिए बने संगठन कर्नाटक राज्‍य रायत संगठन (केआरआरएस) की तरफ से इन प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है. फैन की हत्‍या के सिलसिले में दर्शन को 11 जून को गिरफ्तार कर छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

बनाए गए थे किसानों के ब्रांड एंबेसडर 

मांड्या में इस संगठन की तरफ से जो प्रदर्शन हुआ उसमें किसान नेताओं की तरफ से कार्रवाई की मांग रखी गई है. प्रदर्शनकारी किसानों ने दर्शन को फांसी की सजा देने की मांग तक कर डाली है. संगठन ने मांग की है कि  राज्‍य के गृह मंत्रालय की तरफ से एक्‍टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और साथ ही उनके सहयोगियों के विरुद्ध भी कार्रवाई भी हो.

दर्शन को कृषि विभाग की सलाह पर कृषि मंत्रालय ने राज्‍य के किसानों का ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया था. दर्शन ने साल 2023 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मेलुकोटे विधानसभा क्षेत्र में केआरआरएस के उम्‍मीदवार दर्शन पुट्टानिया के लिए सक्रियता के साथ चुनाव प्रचार में हिस्‍सा लिया था. लोकसभा चुनावों के दौरान उन्‍होंने मलावाली में कांग्रेस के उम्‍मीदवार स्‍तार चांद्रू के लिए प्रचार किया था. 

यह भी पढ़ें-Temperature Alert: बढ़ते तापमान से खेती और जीवन पर बुरा असर, क्या सावधानियां बरतें?

जिस भाषण पर बजी तालियां, अब वायरल 

चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया दर्शन का एक भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्शन को इसमें कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको मेरे से वाहियात शख्‍स दूसरा और कोई नहीं मिलेगा. मेरे दो चेहरे हैं, एक इस तरफ है तो दूसरा दूसरी तरफ.' हालांकि उस समय किसानों ने उनके इस भाषण पर जमकर तालियां बजाई थीं. हैरानी की बात है कि अब वही किसान दर्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों ने अब सीबीआई जांच की मांग तक कर डाली है. किसानों का कहना है कि दर्शन जांच को प्रभावित कर सकते हैं. किसानों ने एक विरोध मार्च निकाला था जिसे इंगलागुप्पे कृष्णगौड़ा लीड कर रहे थे और इन किसानों ने डिप्‍टी कमिश्‍नर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. 

यह भी पढ़ें-गेहूं की इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देश में पर्याप्त भंडार...दाम पर पूरी नजर

सोच समझकर करें नियुक्ति 

किसानों का कहना है कि अगर दर्शन को सजा नहीं दी जाती है तो समाज में एक गलत संदेश जाएगा क्‍योंकि उनका प्रभाव काफी बड़ा है. किसानों ने मांड्या में राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वो दर्शन को किसी भी आयोजन में आमंत्रित न करें.  राज्य किसान संघों के महासंघ ने सरकार से अपील की है कि वह किसी भी स्टार को विभागों या कार्यक्रमों का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करते समय सावधानी बरते. महासंघ के अध्यक्ष कुरुबुरू शांताकुमार ने हत्या मामले में दर्शन के शामिल होने पर खेद जताया है. उन्‍होंने कहा कि समाज में एक मुकाम हासिल करने के बाद व्यक्ति को उच्च नैतिक स्थिति अपनानी चाहिए क्योंकि दूसरे उन्‍हें अपने रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं. 

यह भी पढ़ें-अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कौन सा पैक कितने में मिलेगा

क्‍या है सारा मामला 

मैसूर में रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में अभिनेता दर्शन को गिरफ्तार किया गया है. रेणुका स्‍वामी ने पवित्रा गौड़ा को कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे. पवित्रा गौड़ा, दर्शन की करीबी हैं. रेणुका स्वामी को कामाक्षीपाल्या से किडनैप कर लिया गया था और 8 जून को उनकी हत्या हो गई. 9 जून को स्थानीय लोगों को उनका शव मिला था. रेणुका स्‍वामी, दर्शन के फैन थे और उनके मर्डर के आरोप में दर्शन की गिरफ्तारी ने कर्नाटक की एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री को हिलाकर रख दिया है. 

POST A COMMENT