किसान आंदोलन और MSP के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राहुल गांधी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग

किसान आंदोलन और MSP के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राहुल गांधी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग

राहुल गांधी ने संसद में किसान आंदोलन, फसलों की एमएसपी को लेकर सरकार को घेरा. इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता विपक्ष गलत बयानी कर रहे हैं. हमारी सरकार कई फसलों पर एमएसपी दे रही है.

Advertisement
किसान आंदोलन और MSP के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राहुल गांधी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंगसंसद में किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसान आंदोलन, फसलों एमएसपी और सड़क बंदी को लेकर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने महंगाई, गैस सिलेंडर की कीमत, नीट परीक्षा, अग्निवीर समेत अन्य मुद्दों पर सरकार पर तीखा हमला किया. MSP के मुद्दे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह गलत बयानी कर रहे हैं. हमारी सरकार कई फसलों पर एमएसपी दे रही है और आज भी एमएसपी पर खरीद जारी है. वो बताएं कि जब उनकी सरकार थी तब एमएसपी कितनी थी और कितनी खरीद होती थी. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में भाजपा सरकार हमला करते हुए कहा कि आपने किसानों को डराने के लिए 3 नए कानून लेकर आए. पीएम ने किसानों से कहा कि ये आपके फायदे के कानून हैं, सच्चाई थी कि वो अडानी-अंबानी के फायदे के कानून थे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के सारे किसान खड़े हो जाते हैं. आज तक सड़क ब्लॉक है, वो सड़क जिससे किसान आए थे वो सड़क बंद है. हरियाणा में दो जगह बंद है. किसानों ने कहा कि आप हमारी मेहनत का फल छीनना चाहते हो. हम इस बात स्वीकार नहीं करेंगे. आप उनसे बात नहीं करते. 

राहुल गांधी ने कहा कि 700 किसान शहीद हुए. हमने कहा कि इस हॉल में मौन होना चाहिए. आपने कहा कि ये किसान नहीं थे, ये आंतकवादी थे.  राहुल गांधी ने कहा कि आप गले नहीं लगते, आप उन्हें आतंकवादी कहते हो. आप कहते हो ये सब आतंकवादी हैं. झूठ नहीं है, ये सच है. इस पर गृहमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई. वहीं, एमएसपी के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नेता विपक्ष को तथ्य देख लेने चाहिए, हम कई फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं.  

किसानों के कर्ज माफी मामले पर हंगामा  

किसानों ने सिर्फ यह कहा कि अगर 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो हमारा भी माफ कर दीजिए. किसानों ने कहा कि सभी प्रोडक्ट का सही प्राइस मिलता है तो हमें भी एमएसपी दे दीजिए, और आप लोगों ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा और एमएसपी नहीं मिलेगी. 

कृषि मंत्री ने दिया तीखा जवाब  

ये कहने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्पीकर सर ये गलत बयानी कर रहे हैं. एमएसपी सरकार दे रही है और ये मोदी की सरकार है ये तो उत्पादन की लागत पर कम से कम 50 फीसदी जोड़कर एमएसपी दी जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि ये गलत बयानी कर रहे हैं और सदन को गुमराह कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने आगे कहा कि आज भी एमएसपी पर खरीद जारी है और अभी अभी 14 खरीफ फसलों के एमएसपी के रेट बढ़ाए गए हैं. ये बताएं कि इनकी जब सरकार थी तब कितनी एमएसपी थी और उसमें खरीद कितनी होती थी. 

NEET के मुद्दे पर बहस  

राहुल गांधी ने कहा कि NEET के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में सालों-साल लगा देते हैं. उनके परिवार उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं और सच्चाई यह है कि आज नीट के छात्र परीक्षा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए है, मेधावी लोगों के लिए नहीं. मैं कई NEET छात्रों से मिला हूं. उनमें से हर एक ने मुझसे कहा कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए कोटा बनाने और सिस्टम में उनके लिए रास्ता बनाने के लिए बनाई गई है और गरीब छात्रों की मदद करने के लिए नहीं बनाई गई है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT