Mahrashtra Assembly Election: महाराष्‍ट्र में हारने के डर से चुनाव में देरी..संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना 

Mahrashtra Assembly Election: महाराष्‍ट्र में हारने के डर से चुनाव में देरी..संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना 

उद्धव ठाकरे के करीब संजय राउत का कहना है कि बीजेपी को महाराष्‍ट्र में हार का डर सता रहा है और इसलिए ही राज्‍य में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. संजय राउत ने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने और उन्हें खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकारी धन का गलत प्रयोग हो रहा है. अगर चुनाव आयोग, राजनेताओं के हाथ का हथियार और कठपुतली बन जाएंगे तो संविधान खतरे में है.

Advertisement
 Mahrashtra Assembly Election: महाराष्‍ट्र में हारने के डर से चुनाव में देरी..संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना संजय राउत ने चुनावों में देरी पर उठाया सवाल

चुनाव आयोग ने पिछले दिनों हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि जल्‍द ही आयोग महाराष्‍ट्र के चुनावों का ऐलान भी कर देगा. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के अंत तक राज्‍य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. लेकिन इससे पहले ही महाराष्‍ट्र की राजनीति में उठापटक तेज हो गई है. इसी उथल-पुथल के बीच उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्‍होंने पार्टी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं. 

मतदाताओं को खरीदने की कोशिश 

राउत का कहना है कि बीजेपी को महाराष्‍ट्र में हार का डर सता रहा है और इसलिए ही राज्‍य में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. संजय राउत ने कहा, 'राज्‍य में मतदाताओं को प्रभावित करने और उन्हें खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकारी धन का गलत प्रयोग हो रहा है. अगर चुनाव आयोग, राजनेताओं के हाथ का हथियार और कठपुतली बन जाएंगे तो संविधान खतरे में है. अगर महाराष्‍ट्र में चुनाव दिसंबर में होते हैं तो यह केवल सत्ताधारियों की सुविधा के लिए है. उन्हें महाराष्‍ट्र में हारने का डर है, इसलिए यह साजिश रची गई है.' 

राउत ने बाकी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, 'झारखंड का चुनाव हरियाणा के साथ होने में भी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन वो झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी को तोड़ना चाहते हैं. महाराष्‍ट्र में भी चुनाव राजनीतिक फायदे के लिए कराए जा रहे हैं. अगर ये चुनाव कराने को तैयार नहीं हैं तो यह तानाशाही है.' 

सीएम एकनाथ शिंदे की आलोचना 

राउत ने महाराष्‍ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए कहा, 'जो लोग शिंदे के पीछे चल रहे हैं वो सब ढोंगी हैं. जब आप भेड़ियों और लोमड़ियों के झुंड में शामिल हो जाते हैं तो क्या होने वाला है? एकनाथ शिंदे झूठ बोल रहे हैं. जब राज ठाकरे ने पार्टी छोड़ी थी, तब मैं उनके साथ था. एकनाथ शिंदे उस समय ठाणे में थे और मातोश्री में क्या हो रहा था, उन्हें नहीं पता था.' 

उनका कहना था कि एकनाथ शिंदे अब फिल्म निर्माता बन गए हैं. राउत के शब्‍दों में, 'मैं 'नमक हराम' नाम से एक फिल्म बनाऊंगा जिसकी सारी कहानी मैं लिखूंगा.' उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र में कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. संजय राउत ने संभाजी भिडे पर बोलते हुए कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए मनोज जरांगे सक्षम हैं. संभाजी भिडे आरएसएस से जुड़े हैं, लेकिन इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते. 

POST A COMMENT