Election 2024: बीजेपी तब तक बहुमत नहीं खोएगी जब तक...प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी  

Election 2024: बीजेपी तब तक बहुमत नहीं खोएगी जब तक...प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी  

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 'भारी फायदा' होने की भविष्यवाणी की है. हालांकि उन्होंने कहा भी कहा है कि बीजेपी  कभी भी 400 सीटें नहीं जीत सकती. आरटीवी आंध्र प्रदेश को दिए एक इंटरव्‍यू में किशोर ने कहा है कि बीजेपी को केंद्र से बाहर करने के लिए पार्टी को उत्तर और पश्चिम भारत में 100 लोकसभा सीटें खोनी होंगी.

Advertisement
Election 2024: बीजेपी तब तक बहुमत नहीं खोएगी जब तक...प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी  प्रशांत किशोर बोले इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा

लोकसभा चुनाव के अब बस तीन चरण और बचे हैं और उसके बाद देश की नई सरकार की सूरत साफ हो जाएगी. चार जून को जो नतीजे आएंगे, उसका इंतजार हर कोई कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार चुनाव प्रचार में 'अबकी बार 400 पार' का नारा बुलंद किया. यह नारा कितना सच होगा यह तो तीन राउंड की वोटिंग के बाद ही पता लगेगा लेकिन उससे पहले प्रशांत किशोर ने नतीजों को लेकर बहुत बड़ी भविष्‍यवाणी कर दी है. राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जो कुछ कहा है उसके बाद विशेषज्ञों का अनुमान है कि फिलहाल बीजेपी और एनडीए को हरा पाना मुश्किल है. 

बीजेपी की  400 सीटें मुश्किलें 

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 'भारी फायदा' होने की भविष्यवाणी की है. हालांकि उन्होंने कहा भी कहा है कि बीजेपी  कभी भी 400 सीटें नहीं जीत सकती. आरटीवी आंध्र प्रदेश को दिए एक इंटरव्‍यू में किशोर ने कहा है कि बीजेपी को केंद्र से बाहर करने के लिए पार्टी को उत्तर और पश्चिम भारत में 100 लोकसभा सीटें खोनी होंगी. इसके साथ ही पूर्व और दक्षिण में अगर उसे एक भी सीट हासिल नहीं होती है तो वह केंद्र से बाहर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने भारत की  तुलना रूस और पाकिस्‍तान से की, पीएम मोदी को बताया पुतिन जैसा

सीटों की संख्‍या पर जवाब 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है कि बीजेपी कुल 543 लोकसभा सीटों में से 370 से अधिक सीटें जीतेगी और एनडीए को 400 से ज्‍यादा सीटें हासिल होंगी. किशोर ने आरटीवी आंध्र प्रदेश से कहा,  'फिलहाल सारी बातें सिर्फ अटकलें हैं और कोई नहीं जानता कि कौन कितनी सीटें जीतेगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि एनडीए और बीजेपी की सीटों की संख्या में कोई खास गिरावट आएगी.' प्रशांत किशोर ने न्यूज चैनल से कहा कि पूर्व और दक्षिण में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कम से कम 240 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से बीजेपी के पास 50 से भी कम सीटें हैं. 

यह भी पढ़ें-रायबरेली में राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, बोले- 4 जून के बाद किसानों के लिए करेंगे यह काम

बीजेपी के पास 300 सीटें

किशोर ने कहा, 'फिर भी बीजेपी को 300 सीटें मिल रही हैं क्योंकि बाकी 300 सीटें, जो उत्तर और पश्चिम में हैं, उनमें से बीजेपी ने 260-270 सीटें जीती हैं.' उनका कहना था कि अगर बीजेपी उत्तर और पश्चिम में 80-100 सीटें नहीं हारती तो वह लोकसभा चुनाव नहीं हार सकती. प्रशांत किशोर के शब्‍दों में, ' बीजेपी केंद्र की सत्ता कैसे खो सकती है? अगर उन्हें सत्‍ता से बाहर करना है तो फिर उत्तर और पश्चिम में 100 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा. साथ ही पूर्व और दक्षिण में एक भी सीट उनके खाते में नहीं आनी चाहिए.'

किशोर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी केंद्र में तब तक बहुमत नहीं खोएगी, जब तक कि पांच पार्टियों - कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन का स्ट्राइक रेट 30 प्रतिशत से ज्‍यादा न हो. 

 

POST A COMMENT