पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज आने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें बांसुरी को नई दिल्ली से लोकसभा का टिकट मिला है. अपने नाम की घोषणा के तुरंत बाद बांसुरी ने कहा कि वह अपनी मां की विरासत को कायम रखने की कोशिश करेंगी. उन्होंने इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी मां उन्हें स्वर्ग से आशीर्वाद देंगी.
बांसुरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैं आभारी हूं. मुझे यह मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और हर बीजेपी कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. 'अब की बार 400 पार' के संकल्प के साथ हर बीजेपी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार 'प्रधानसेवक' बनाने के लिए काम करेगा.' बांसुरी स्वराज, एक नामी वकील हैं और राजनीतिक क्षेत्र में कानूनी प्रक्रियाओं में उनका अनुभव काफी समृद्ध है. पिछले साल बीजेपी ने उन्हें दिल्ली के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
बांसुरी स्वराज के पास कानूनी पेशे में पंद्रह वर्षों का शानदार अनुभव है. उन्होंने साल 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में दाखिला लिया था. वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन किया और फिर उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की. उनकी शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने लॉ में बैरिस्टर के तौर पर मान्यता मिली हुई है. उन्हें लंदन के 'ऑनरेबल इन इनर टेम्पल' में उनकी नियुक्ति शामिल है. बांसुरी ने इसके अलावा अपनी कानूनी साख को और बढ़ाते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर ऑफ स्टडीज की पढ़ाई पूरी की.
यह भी पढ़ें- मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अफवाहों पर लगाया विराम
बांसुरी स्वराज ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला किया. नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने आप सरकार अक्षमता की आलोचना की. साथ ही पार्टी को झगड़ालू, और निकम्मी तक करार दिया. उन्होंने विधेयक पास करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और भरोसा जताया कि दिल्ली में प्रशासन अब कानून के अनुसार काम करेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today