किसानों का एक दल अनिल विज को मनाने के लिए 9 फरवरी को उनके निवास स्थान पर पहुंचेगा. आपको बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा था कि वह जो खुला दरबार अंबाला में लगाते थे अब नही लगाएंगे और हो सकता है वह मासिक ग्रीवेंस की बैठक में भी शामिल न हों. इस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने कहा कि अब किसानों का एक दल अनिल विज को मानने के लिए जाएगा.
रत्न मान ने बताया कि उनकी मीटिंग में यह प्रस्ताव आया. हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज कुछ नाराज चल रहे हैं. उनके नाराज होने की बात जब किसानों और मजदूरों के बीच में पहुंची तो उन सभी को बुरा लगा. उन्होंने कहा कि अनिल विज एक सुलझे हुए और सीनियर नेता के साथ एक बहुत अच्छे राजनेता हैं. लेकिन अनिल विज नाराज हैं और उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह अंबाला में खुला दरबार नहीं लगाएंगे और हो सकता है की वह ग्रीवेंस की बैठक में नहीं जाएंगे.
अनिल विज के घर जाएंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष, राकेश टिकैत ने कहा कि इस बारे में किसानों की तरफ से काफी विचार किया गया है और यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि आने वाली 9 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन का एक दल अनिल विज के अंबाला निवास स्थान पर उनसे मिलने जाएगा. किसान अनिल विज से मिलकर बात करेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. टिकैत ने यह भी साफ किया कि उनके इस बयान से ऐसी कयास न लगाई जाए कि यह भाजपा की राजनीति से जुड़ा हुआ कोई बयान है.
इस बयान का कोई मतलब न निकालें. यह संगठन ने अपनी सोच से निर्णय लिया है और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम कोशश करें. भारतीय किसान यूनियन एक राजनीतिक मंच है और हम अनिल विज से बात करेंगे और उन्हें मनाएंगे. मान ने कहा कि हम अनिल विज से एक बात और कहेंगे कि अगर सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल रहा हो तो भारतीय किसान यूनियन गांव-गांव में खुले दरबार लगाने के लिए उनके साथ है.
अनिल विज की तारीफों के बांधे पुल
रत्न मान ने कहा कि अनिल विज हिम्मती नेता है जो गलत को गलत कहने का दम रखते हैं. शिकायत आने पर समय से एक्शन लेते हैं. इन बातों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने यह निर्णय लिया है. उन्हें उम्मीद है कि इस मुलाकात का पॉजिटिव असर जरूर आएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today