महाराष्ट्र के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. एक तो कर्ज माफी को लेकर वो टेंशन में हैं तो अब एक और नई मुसीबत उनके गले आ पड़ी हैं. यहां पर बिजली डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी ने किसानों को बड़ा झटका दिया है. राधानगरी तालुका के तहत आने वाले काउलाव के ऐसे किसान जो खेतों में पानी सप्लाई करने के लिए कृषि पंपों का प्रयोग करते हैं, उन्हें एक साल का बिजली का बिल एक बार में भेज दिया गया है. इस स्थिति ने किसानों को नाराज कर दिया है. उनकी मांग है कि इस बिल का भुगतान किस्तों में हो और साथ ही जुर्माना माफ किया जाए.
मराठी वेबसाइट अग्रोवन की रिपोर्ट के अनुसार काउलाव में करीब 35 कृषि पंपों की मदद से किसान फसलों को पानी सप्लाई करते हैं. किसान अभी तक बिजली के बिल का भुगतान तीन महीने में एक बार कर रहे थे. साथ ही बिजली बिल का भुगतान समय पर हो रहा था. लेकिन हाल में बिजली कंपनी ने उन्हें बड़ा झटका तब दिया जब किसानों को जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक के चार बिल एक ही बार में भेज दिए. साथ ही उन्हें मार्च के महीने में इस बिल का भुगतान करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें-शंभू-खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों से बातचीत जारी रखेगा केंद्र, शिवराज ने किया ऐलान
सिर्फ इतना ही नहीं किसानों पर समय से बिल का भुगतान न करने पर जुर्माना भी लगाया गया. इन चार बिलों की राशि काफी ज्यादा है और किसानों का कहना है कि इनका पेमेंट करने से वो आर्थिक संकट में आ जाएंगे. किसानों का सवाल है कि जब उन्हें समय पर बिल नहीं मिले और उन्होंने इनका भुगतान नहीं किया. ऐसे में उन पर फाइन यानी जुर्माना क्यों थोपा गया है? किसान इस स्थिति के लिए कंपनी के खराब प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-ट्रंप के टैरिफ से अमूल के दोनों हाथ घी में! दूसरे भारतीय डेयरी कंपनियों की भी होगी मलाई
किसान कह रहे हैं कि वो इन बिलों का भुगतान किस्तों में करेंगे. साथ ही उनकी मांग है कि उन पर थोपा गया जुर्माना माफ किया जाए. किसानों ने मांग की है कि अगर उनकी मांग नहीं सुनी गईं तो फिर वो कंपनी के ऑफिस के बाहर धरना देंगे.
वहीं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें दिन पर पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उनके सामने काफी परेशानियां आ रही हैं. किसानों की मानें तो हर दूसरे दिन बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. लेकिन भरपूर पानी होने पर गर्मी की फसलें उगाई जा रही हैं. लेकिन फीडर्स का सही प्रबंधन न होने की वजह से फसलों पर असर पड़ रहा है. किसानों का दावा है बिजली सप्लाई सही से न होने पर फसलें खराब हो रही हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today