Farmers Protest: किसानों का रेल रोको प्रदर्शन संपन्न, रेल ट्रैक से हटे, कहा- मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा 

Farmers Protest: किसानों का रेल रोको प्रदर्शन संपन्न, रेल ट्रैक से हटे, कहा- मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा 

पंजाब के चंडीगढ़, देवीदासपुरा समेत कई इलाकों में किसान दोपहर 12 बजे से रेल ट्रैक पर बैठ थे, किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. शाम को अब ट्रैक से हट गए हैं. किसान अपने साथ तख्त, दरी समेत अन्य सामग्री भी रेल ट्रैक लेकर पहुंचे थे. किसानों ने कहा है कि मांगों पर समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement
Farmers Protest: किसानों का रेल रोको प्रदर्शन संपन्न, रेल ट्रैक से हटे, कहा- मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा किसान चंडीगढ़ में रेलवे लाइन पर शाम 4.30 बजे तक बैठे.

सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी समेत कई अन्य मांगों पर समाधान नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने आज 10 मार्च को ट्रेनों के चक्का जाम की घोषणा के तहत अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर प्रदर्शन किया. किसानों ने चंडीगढ़, अमृतसर के देवीदासपुरा समेत पंजाब के कई जिलों में रेलवे ट्रैक को बाधित किया. अब शाम 4.30 बजे किसानों का रेल रोको आंशिक प्रदर्शन संपन्न हो गया. किसान रेल ट्रैक से हट गए हैं.  

किसानों का रेल रोको प्रदर्शन संपन्न, रेल ट्रैक से हटे 

पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने दोपहर 12 बजे से 'रेल रोको' प्रदर्शन किया, जो शाम 4.30 बजे के करीब संपन्न हो गया. किसान अब रेल ट्रैक से हट रहे हैं. किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. 

रेलवे ट्रैक पर दोपहर से बैठे थे किसान 

देवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम देवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन समेत पंजाब के सभी 22 जिलों में प्रमुख रेल लाइन को 4 घंटे के लिए जाम कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे किसान चंडीगढ़ और देवीदासपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. अमृतसर में किसान रेल ट्रैक पर पहुंच गए. किसान अपने साथ तख्त, दरी समेत अन्य सामग्री भी रेल ट्रैक पर लेकर पहुंचे हैं.  

    

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने चुनावी आचार संहिता को लेकर कहा कि जब हमने यह विरोध शुरू किया था तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे. हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे.

कानून-व्यवस्था प्रभावित नहीं होने देंगे - डीएसपी 

पंजाब के देवीदासपुरा में डीएसपी ग्रामीण इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 'रेल रोको' का ऐलान किया है. कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यहां करीब 150 जवान ड्यूटी पर हैं.

आज देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान

पंजाब मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने 10 मार्च को कहा कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान किया है. हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज 'रेल रोको' में हमारा समर्थन करें. हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें. आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह आंशिक 'रेल रोको' है.

इन इलाकों में रेल रोक रहे किसान 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी 'रेल रोको' आंदोलन में हिस्सा लेंगे. 

POST A COMMENT