किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर आज भाजपा नेताओं की शह पर रेत माफिया और गुंडों ने हमला किया है. किसान नेता ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार भी भाजपा से मिली हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों पर किए गए हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो में कहा कि हम लगभग 13 फरवरी से दो मोर्चों पर आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने रास्ते बंद कर रखे हैं, हम सरकार से कह रहे हैं कि रास्ते खोल दिए जाएं. भाजपा की सरकार ने दीवार बना रखी है. आम जनता को, व्यापारियों को समस्याएं आ रही हैं. भाजपा के बड़े नेता बोलते रहे कि 2 जून के बाद आपको देखेंगे और अब उन्होंने किसानों को देख लिया है. स्थानीय लोगों के नाम पर जो भाजपा के गुंडे हैं, जो रेत माफिया के लोग हैं, उन्होंने आज शंभू बॉर्डर किसान आंदोलन पर हमला करने की कोशिश की है.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर हमला करने की कोशिश की गई, जो नाकामयाब हो गई. भाजपा की साजिश सामने आ गई है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री आपकी इंटेलीजेंस भी हमलावरों के साथ है. पंजाब पुलिस भी उनके साथ खड़ी है. आपको मालूम था आप सिक्यूरिटी क्यों नहीं कर सके? उन्होंने कहा कि सरकार लाशें गिरती देखना चाहती है. क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री चुप करके बैठे हैं. नहीं तो आपका फर्ज बनता आप ही आंदोलन की सुरक्षा करें.
किसान नेता ने पंजाब सरकार का फर्ज है कि आंदोलन की सुरक्षा की जाए. हम भाजपा के लोगों ने यह जो हमला किया इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. पंजाब के किसान मज़दूर को आह्वान करते हैं कि अधिक से अधिक इन बॉर्डर पर पहुंचिए. उन्होंने कहा कि जो स्थानीय लोग हैं वह पूरी तरह हमारे साथ खड़े हैं. हमले का जवाब भी हरियाणा और महाराष्ट्र के लोग भाजपा को देंगे.
शंभू बॉर्डर पर मौके पर मौजूद किसान नेता कुलदीप सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के मंच पर रेत माफिया और कुछ अराजक तत्व चढ़ना चाहते थे, वह करीब 15-20 लोग थे. वह मंच पर कब्जा करना चाहते थे, लेकिन किसानों ने उन्हें मंच पर चढ़ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वहां पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today