Telangana: दबंगों ने मशीन से रौंद दी 2 एकड़ की फसल, सदमे में किसान ने की आत्महत्या 

Telangana: दबंगों ने मशीन से रौंद दी 2 एकड़ की फसल, सदमे में किसान ने की आत्महत्या 

तेलंगाना में एक किसान की आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है. यहां के खम्मम जिले के प्रोदुतुर गांव में मंगलवार को एक किसान भोजदला प्रभाकर ने आत्‍महत्‍या कर ली है. आत्‍महत्या जैसा कदम उठाने से पहले पीड़ित किसान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में उसने आरोप लगाया कि चार लोगों ने खुदाई मशीन की मदद से उसकी दो एकड़ कृषि भूमि में फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement
Telangana: दबंगों ने मशीन से रौंद दी 2 एकड़ की फसल, सदमे में किसान ने की आत्महत्या तेलंगाना में किसान ने की आत्‍महत्‍या (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

तेलंगाना में एक किसान की आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है. यहां के खम्मम जिले के प्रोदुतुर गांव में मंगलवार को एक किसान भोजदला प्रभाकर ने आत्‍महत्‍या कर ली है. आत्‍महत्या जैसा कदम उठाने से पहले पीड़ित किसान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में उसने आरोप लगाया कि चार लोगों ने खुदाई मशीन की मदद से उसकी दो एकड़ कृषि भूमि में फसलों को नुकसान पहुंचाया है.  घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को मिली उन्‍होंने इसकी जांच के आदेश दिए. 

किसान ने पोस्‍ट किया वीडियो 

जो वीडियो किसान ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उसमें उसने चार लोगों पर आरोप लगाया है. किसान ने कहा कि पेंडाला राम दास, गुर्रम नागा मल्लेश्वर राव और मोगिली सथैया ने प्रोदुतुर में सर्वे संख्या 276 और 277 में उनकी कृषि भूमि में फसलों को नुकसान पहुंचाया था. किसान ने कहा है कि उसने चिंताकानी के तहसीलदार और उप-निरीक्षक से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही किसान ने जिला कलेक्टर से भी मिलने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने भी पीड़‍ित किसान से मुलाकात नहीं की. 

यह भी पढ़ें-Dal Mandi Rates: दालों की महंगाई से नहीं मिल रही राहत, अरहर और मसूर की कीमतों में 3 फीसदी का उछाल 

कृषि मंत्री ने दिए निर्देश 

किसान ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और डिप्‍टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क से भी मुलाकात करने का अनुरोध किया. किसान ने वीडियो में कहा है कि उम्‍मीद है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को न्याय मिलेगा.  कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आत्महत्या मामले की जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों से भूमि विवादों पर अत्यधिक कदम न उठाने का भी अनुरोध किया. 

यह भी पढ़ें-उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश के लेकर अलर्ट जारी, देखें वीडियो

सरकार ने दिया न्‍याय का भरोसा 

मंत्री ने कहा कि सरकार गांवों में भूमि विवादों को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. उनका कहना था कि पिछली बीआरएस सरकार से अलग कांग्रेस शासन में किसानों को न्याय मिलेगा.  बताया जा रहा है कि सीएम रेड्डी ने मंगलवार को आत्महत्या को गंभीरता से लिया है. उन्‍होंने अधिकारियों को तुरंत घटना की विस्‍तार से जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 
 

POST A COMMENT