प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया. पीएम मोदी ने इस नामांकन पत्र अपने पास 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि उनके पास कोई कार, घर या जमीन नहीं है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 2.86 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), गांधीनगर और वाराणसी में दो बैंक खातों में 80,304 रुपये और 52,920 रुपये कैश इन हैंड है.
हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) बचत योजना में निवेश के रूप में 9.12 लाख रुपये और 2.68 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां हैं. साथ ही इस बात का पता भी चला है कि वित्त वर्ष 2018-19 में पीएम मोदी की कर योग्य इनकम 11 लाख रुपये थी जो दोगुनी होकर साल 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है. जहां तक उनकी शिक्षा का सवाल है, प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि उन्होंने साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट में ग्रेजुएशन और साल 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है.
यह भी पढ़ें-सूरत के किसानों की एक ही मांग- फसल नुकसान का सर्वे कर तुरंत मुआवजा दिलाए सरकार
पीएम मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को जो चुनावी हलफनामा दिया उसमें उन्होंने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भी दी है. हालांकि उनका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर नहीं है. ट्रूकॉलर ऐप पर मोबाइल नंबर 'पीएम नरेंद्र जी' के रूप में पंजीकृत दिखता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में जो ईमेल आईडी दी है वह narendramodi@narendramodi.in है. अपने पिछले चुनावी हलफनामे में भी पीएम मोदी ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता साझा किया था.
यह भी पढ़ें-पंजाब में किसान आंदोलन से ट्रेन व्यवस्था 'बेहाल', हर दिन कैंसिल चल रहीं 69 ट्रेनें
नरेंद्र मोदी ने पहली बार साल 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था. वह लगातार तीसरी बार इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार भी उनके सामने चुनावी मैदान में यूपी कांग्रेस के मुखिया अजय राय होंगे. सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने पीएम मोदी ने वाराणसी के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा तट पर आरती की और शहर के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today