BJP कार्यकर्ताओं को राकेश टिकैत की खरी-खरी, हिंदुत्व और मीट को लेकर कही ये बात

BJP कार्यकर्ताओं को राकेश टिकैत की खरी-खरी, हिंदुत्व और मीट को लेकर कही ये बात

किसान नेता राकेश टिकैत ने तिलकधारियों को खुली धमकी और हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि नाम हिंदू संगठन का ले रहे हैं और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एक दिन सुताई अभियान चलेगा.

Advertisement
BJP कार्यकर्ताओं को राकेश टिकैत की खरी-खरी, हिंदुत्व और मीट को लेकर कही ये बातकिसान नेता राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसान नेता राकेश टिकैत ने तिलकधारियों को खुली धमकी और हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि नाम हिंदू संगठन का ले रहे हैं और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एक दिन सुताई अभियान चलेगा, जिसमें अटल चौक पर तिलक लगाकर मीट खा रहा लोग फंस जाएंगे और उन्हें वहीं पिटा जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग मीट खाकर बीजेपी का नाम बदनाम कर रहे हैं, बीजेपी का आदमी तो मीट नहीं खाता.

मीनाक्षी चौक का नाम बदलने पर क्या बोले टिकैत

दरअसल,  शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदूषण को लेकर फैक्ट्री मालिक और किसानों के बीच में एक वार्ता का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ मीडिया वालों ने जब किसान नेता राकेश टिकैत से नगर के मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर अटल चौक रखने का सवाल किया, तो राकेश टिकैत ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि मीनाक्षी कौन था किसी ने नहीं देखा, लेकिन अटल बिहारी वाजपेई को सब जानते हैं वह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.

राकेश टिकैत ने तिलकधारियों को खुली धमकी दी

इसी दौरान राकेश टिकैत ने तिलकधारियों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहां की जिस अटल चौक की बात हो रही है. वहां जाकर कुछ लोग नाम हिंदू संगठन का लेते हैं और मीट खाते हैं. इनके लिए अब एक दिन सुताई अभियान चलेगा, इसमें जो भी तिलक लगाकर वहां मीट खाते फंस जाएगा वही पिटेगा.

BJP कार्यकर्ताओं को राकेश टिकैत ने दी हिदायत

राकेश टिकैत ने कहा कि नाम हिंदू ले रहे संगठन का और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं ये गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बीजेपी का बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि BJP के लोग मीट नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन के लोग मीट खाने वालों का ऐसा इलाज करेंगे की वो मीट नहीं खाएंगे. उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अभी कल चर्च में प्रोग्राम था, जिसमें कई जगह हिन्दू संगठन वालों और BJP कार्यकर्ताओं ने बवाल किया, इससे विदेशों में छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि संगठनों की वजह से मुसलमान अपने खिलाफ कर दिए. ईसाइयों को खिलाफ कर दिए. चर्च को आप जला रहें है. उन्होंने सवाल उठाया कि बाहर जो यूरोप कंट्री थी, वहां जो हमारे भारत के लोग रहते हैं उनकी स्थिति आज क्या है. पड़ोसी देशों से हमारी क्या स्थिति है. सबसे बिगाड़ रहे है. उन्होंने कहा कि ये हिंदू संगठन हाल बेहाल कर रहे हैं.  

POST A COMMENT