किसान नेता राकेश टिकैतउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसान नेता राकेश टिकैत ने तिलकधारियों को खुली धमकी और हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि नाम हिंदू संगठन का ले रहे हैं और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एक दिन सुताई अभियान चलेगा, जिसमें अटल चौक पर तिलक लगाकर मीट खा रहा लोग फंस जाएंगे और उन्हें वहीं पिटा जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग मीट खाकर बीजेपी का नाम बदनाम कर रहे हैं, बीजेपी का आदमी तो मीट नहीं खाता.
दरअसल, शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदूषण को लेकर फैक्ट्री मालिक और किसानों के बीच में एक वार्ता का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ मीडिया वालों ने जब किसान नेता राकेश टिकैत से नगर के मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर अटल चौक रखने का सवाल किया, तो राकेश टिकैत ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि मीनाक्षी कौन था किसी ने नहीं देखा, लेकिन अटल बिहारी वाजपेई को सब जानते हैं वह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.
इसी दौरान राकेश टिकैत ने तिलकधारियों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहां की जिस अटल चौक की बात हो रही है. वहां जाकर कुछ लोग नाम हिंदू संगठन का लेते हैं और मीट खाते हैं. इनके लिए अब एक दिन सुताई अभियान चलेगा, इसमें जो भी तिलक लगाकर वहां मीट खाते फंस जाएगा वही पिटेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि नाम हिंदू ले रहे संगठन का और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं ये गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बीजेपी का बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि BJP के लोग मीट नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन के लोग मीट खाने वालों का ऐसा इलाज करेंगे की वो मीट नहीं खाएंगे. उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अभी कल चर्च में प्रोग्राम था, जिसमें कई जगह हिन्दू संगठन वालों और BJP कार्यकर्ताओं ने बवाल किया, इससे विदेशों में छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि संगठनों की वजह से मुसलमान अपने खिलाफ कर दिए. ईसाइयों को खिलाफ कर दिए. चर्च को आप जला रहें है. उन्होंने सवाल उठाया कि बाहर जो यूरोप कंट्री थी, वहां जो हमारे भारत के लोग रहते हैं उनकी स्थिति आज क्या है. पड़ोसी देशों से हमारी क्या स्थिति है. सबसे बिगाड़ रहे है. उन्होंने कहा कि ये हिंदू संगठन हाल बेहाल कर रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today