गुजरात में AAP को बड़ा झटका, विधायक भूपत भायानी ने दिया इस्तीफा, BJP में जाने की तैयारी

गुजरात में AAP को बड़ा झटका, विधायक भूपत भायानी ने दिया इस्तीफा, BJP में जाने की तैयारी

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. विधायक भूपत भायानी ने आज सुबह 10:45 बजे विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है.भूपत भायानी का कहना है कि वह पहले बीजेपी में ही थे और राष्ट्रवाद के विचारधारा से जुड़े थे आज भी वह राष्ट्रवाद की विचारधारा की वजह से ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं.

Advertisement
गुजरात में AAP को बड़ा झटका, विधायक भूपत भायानी ने दिया इस्तीफा, BJP में जाने की तैयारीGujarat MLA Bhupat Bhayani resigns

गुजरात में आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. आज उनके विधायक भूपत भायानी ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दिया है. भूपत भायानी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है और अपने मत क्षेत्र की जनता से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है. अभी विधानसभा चुनाव को सिर्फ एक ही साल हुआ है तब विधायक के पार्टी छोड़ने से आप की लोकसभा चुनाव की तैयारी को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 

भूपत भायानी 14 साल भाजपा में रहे और 2022 के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थामा था फिर आम आदमी पार्टी के टिकट पर वीसावदर बैठक से चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने. चुनाव जीतने के एक सप्ताह के भीतर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हुई पर जब उन्होंने यह कह कर बात डाल दी कि मैं मेरी जनता से परामर्श के बाद कोई फैसला लूंगा और अब 1 साल के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया. अब गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चार विधायक बचे हैं जिन पर भी लोकसभा चुनाव से पहले दबाव रहेगा.

ये भी पढ़ें, MP Election 2023 : राजनीति की प्रयोगशाला में भाजपा का एमपी में नया प्रयोग, सूबे में 'शिवराज' के बाद होगा अब होगा 'मोहन राज'

भाजपा में जाने की तैयारी

भूपत भायानी का कहना है कि मैं पहले बीजेपी में ही था और राष्ट्रवाद के विचारधारा से जुड़ा था. भायानी ने आगे कहा आज भी मैं राष्ट्रवाद की विचारधारा की वजह से ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाला हूँ, उनका कहना है कि मैं पीएम मोदी के खिलाफ नहीं रह सकता और राष्ट्रवाद विचारधारा है इसीलिए आम आदमी पार्टी छोड़ने का फैसला किया है हालांकि वह भाजपा कब ज्वाइन करेंगे उसके बारे में उन्होंने स्पष्ट नहीं की पर जुड़ेंगे यह बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह फिर एक बार चुनाव लड़ेंगे.

फिर खंडित हुई गुजरात विधानसभा

विधानसभा चुनाव के 1 साल के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भायानी ने अपने विधायक की और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है आज सुबह 10:45 बजे विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज उन्होंने खुद आकर मुझे इस्तीफा दिया है जिसे स्वीकार किया गया. विधायक के इस्तीफे से फिर एक बार गुजरात विधानसभा खंडित हुई है. पिछले कई दशकों से गुजरात विधानसभा में 182 विधायक पूर्ण समय तक नहीं रहते. हर बार किसी विधायक की मृत्यु या फिर तोड़ जोड़ के कारण यह खंडित होती है.( रिपोर्ट/ब्रिजेश दोषी)

ये भी पढ़ें, Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल ने दिया साय को सरकार बनाने का न्यौता

 

POST A COMMENT