छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये अहम जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये अहम जिम्मेदारी

विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक योग्य उम्मीदवार को सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. विष्णुदेव साय नए अवसर के साथ निश्चित रूप से सफल होंगे. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये अहम जिम्मेदारीअरूण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम. (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो उप-मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. इसके लिए बीजेपी ने दो नामों का ऐलान कर दिया है. विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी ने कहा कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम पद की कमान संभालेंगे. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा स्पीकर होंगे.

विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक योग्य उम्मीदवार को सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. विष्णुदेव साय नए अवसर के साथ निश्चित रूप से सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी की जिम्मेदारी तय है. दो डिप्टी सीएम पद तय हो गए हैं, जिनके नाम रुण साव और विजय शर्मा हैं. रमन सिंह ने कहा कि स्पीकर पद के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा.

सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है

खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सीएम पद के लिए नामित विष्णुदेव साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, सीएम पद के लिए नाम का ऐलान होते ही विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. जबकि, मीडिया से बात करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा आदिवासी समुदाय का सम्मान किया है. यह बीजेपी ही है जिसने आदिवासियों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सभी अनियमितताओं की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे, राजस्थान के सीएम का फैसला 12 दिसंबर को होने की संभावना

टीएस सिंह देव ने दी बधाई

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब वह राज्य के सीएम के रूप में काम करेंगे. हमें उम्मीद है कि समाज के सभी पिछड़े वर्गों का विकास होगा. सभी को साथ लेकर चलेंगे. चाहे कोई भी व्यक्ति हो, काम होना चाहिए. महत्वपूर्ण बात यह है कि उन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए, जहां विकास की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-  अब धान की खेती में 500 रुपये प्रति एकड़ कम आएगी लागत, 30 प्रतिशत तक पानी की होगी बचत, जानें पूरा प्लान

 

POST A COMMENT