लोकसभा में मंगलवार को किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस के पंजाब से सांसद डॉक्टर अमर सिंह ने किसान आंदोलन, एमएसपी कानून और किसानों की कमाई को लेकर सरकार को घेरा और तीखे सवाल किए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी कानून देने का वादा क्यों पूरा नहीं कर रही है, जिसे नवंबर 2021 में पीएम ने हल करने का वादा किया था. वहीं, सपा सांसद नीरज मौर्य ने यूपी में बिजली नहीं मिलने से धान की रोपाई नहीं हो पाने समेत गांवों के विकास का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस के फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉक्टर अमर सिंह ने फाइनेंस बिल पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अमीरों का इनकम टैक्स छोड़ रही है. जबकि, आम आदमी की कमाई का एक-एक रुपये ले ले रही है. उन्होंने कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी अभी भी एग्रीकल्चर पर निर्भर है. 50 फीसदी आबादी 18 फीसदी कमाई पर जिंदा है. इसीलिए किसानों और मजदूरों को दिक्कतें हो रही हैं. कृषि सेक्टर बहुत तकलीफ में है.
सांसद ने कहा कि इकनॉमिक सर्वे में सरकार बताया है कि पिछले साल एग्रीकल्चर की ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी थी और वित्त वर्ष 2023-24 में यह ग्रोथ रेट 1.4 फीसदी रह गई है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार का दावा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. उस वादे का क्या हुआ. केंद्र का नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (एनएसएसओ) कहता है कि 2019-20 में एक किसान की आय 10,218 रुपये प्रति माह थी. तो अभी तक 2024 तक तो किसान की आय 22-25 हजार रुपये प्रति माह हो जानी चाहिए थी. कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री से कहा कि वर्तमान में किसानों और उनके परिवार की प्रति माह और प्रति दिन की कमाई क्या है, यह बताया जाए.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस सांसद ने कहा कि फसलों पर एमएसपी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को नवंबर 2021 में पीएम मोदी ने एमएसपी देने और समस्याएं हल करने का वादा किया था और कहा था किसानों बॉर्डर से उठ जाओ. वो वादा अब तक पूरा नहीं हो सका है.
केंद्र सरकार के मंत्री कहते हैं कि आंदोलित किसानों से चर्चा करेंगे. लेकिन, किसानों की मांग स्पष्ट है कि उन्हें एमएसपी कानून बनाकर दिया जाए, जिस पर सरकार कोई बात नहीं कर रही है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार क्यों नहीं कहती है कि वो किसानों को एमएसपी कानून बनाकर देगी.
उत्तर प्रदेश की आंवला सीट से सपा सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा में किसानों की बदतर होती हालत पर सरकार घेरा. सांसद ने कहा कि आज किसानों की हालत खराब है. बजट में किसानों के लिए कोई चिंता नहीं दिखती है. यूपी का किसान अपनी फसल रखवाली के लिए 3 डिग्री टेंपरेचर में रात में खेत की मेढ़ पर खड़ा रहता है. किसान को यूपी में बिजली नहीं मिल रही है. 15 से 20 दिन तक सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही है.
सपा सांसद ने कहा कि युवाओं के खेल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. युवा मोबाइल में रील बनाने में समय बर्बाद कर रहे हैं. इस पर सरकार को चिंता करनी होगी. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार 2047 तक विकसित भारत बनाने का दावा कर रही है, लेकिन ऐसे विकसित भारत नहीं बनने वाला है. बगैर गांव के विकास के विकसित भारत की बात करना केवल छलावा है. सांसद ने कहा कि यूपी में 10 साल में एक भी गांव का विकास नहीं किया गया. गांव की विकास योजना बनाए बगैर विकसित भारत नहीं बन सकता.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today