कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आप के बीच दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा की सभी लोकसभा सीटों के लिए डील पक्की हो गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में 26 लाकसभा की सीटें हैं. इसमें से 24 सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि भरूच और भावनगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे.
खास बात यह है कि भरूच लोकसभा सीट को लेकर पहले बेंच भस रहा था. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल का परिवार इस सीट से अपना दावा ठोक रहा था. लेकिन अहमद पटेल के परिवार के विरोध के बावजूद भी कांग्रेस ने यह सीट आम आदनी पार्टी को दे दी. इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में भी आप पार्टी को 1 सीट देने का काम किया है. जबकि, बाकी की सभी सीटों पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 27 फरवरी तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी, आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान
सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस 9 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार मैदान में होंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि वहां से कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गोवा में यह तय हुआ कि कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी तरह दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस और 4 सीट पर आम आदनी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
खास बात यह है कि आम आदनी पार्टी के खाते में नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली लोकसभा की सीट गई है. इसी तरह उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में गो-संरक्षण केंद्र के संचालन के लिए करें आवेदन, पशुपालकों की बढ़ेगी इनकम, जानें नियम!
वहीं, सीट बंटवारे के बाद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बीजेपी सरकार एक-एक करके सभी संस्थाओं को खत्म कर रही है. चुनाव में 'चोरी' हो रही है और जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिस तरह से देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today