Ayodhya News: राम मंदिर के उद्घाटन का वक्त पास आने वाला है, तब से अयोध्या शहर में हर जगह तैयारियां चल रही हैं. बता दें, अयोध्या शहर ने अब सरयू नदी पर एक क्रूज सेवा 'जटायु शुरू की गई है. जटायु क्रूज एक एसी संचालित दो मंजिला जहाज है, जो 45 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा है.
ये क्रूज यात्रियों को नया घाट से गुप्तार घाट तक 18 किमी की दूरी तय करवाएगा. यही नहीं, इसमें करीबन 70 यात्रियों को ले जाया जाएगा, जिसमें घुमाने पर डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा. चलिए आपको जटायू क्रूज के बारे में कुछ जानकारी देते हैं.
इस जहाज का निर्माण गुजरात में किया गया था, बाद में इसे दिल्ली और फिर अयोध्या लाया गया. रामायण-थीम वाले क्रूज में कई यात्री यात्रा कर सकते हैं. जहाज के पतवार पर भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता, हनुमान और महाकाव्य के प्रसंगों वाली खूबसूरत छवियां भी चित्रित की गई हैं. जटायु क्रूज पर लोगों को 45 मिनट की यात्रा कराई जाएगी.
अयोध्या के प्रमुख घाटों और उसकी पौराणिकता से लोगों को हूबहू कराया जाएगा. इसके लिए क्रूज पर गाइडों की भी नियुक्ति होगी. इस आकर्षक यात्रा के दौरान यात्रियों को भगवान राम और अयोध्या के बारे में एक छोटी फिल्म भी दिखाई जाएगी. ये यात्रियों को मंदिर शहर के समृद्ध इतिहास के बारे में भी बताएगा.
नया घाट और गुप्तार घाट के बीच राउंड ट्रिप के टिकट की कीमत 300 रुपए प्रति व्यक्ति है. जटायु क्रूज की पहली यात्रा सुबह 4:30 बजे शुरू होगी और 6:30 बजे खत्म होगी. दूसरी यात्रा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. तीसरी शाम 4 बजे से 6 बजे तक, और आखिरी शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगी.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली पर उनके ही भव्य मंदिर में उन्हीं की बाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अब जटायु, गरुण और पुष्पक अयोध्या में चार चांद लगा रहे है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today