मनी प्लांट आमतौर ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है. यह पौधा कम रोशनी में भी जीवित सकता है और आसानी से घर में किसी बोतल, जार आदि में लगाया जा सकता है. यह पौधा हवा को भी शुद्द करता है.
मनी प्लांट की देखभाल भी बेहद आसान है, जिसे लिविंग रूम, बालकनी, बेडरूम या हैंगिंग बास्केट में लगाया जा सकता है. इसे हफ्ते में दो बार पानी देने की जरूरत पड़ती है. हालांकि, मिट्टी की परत सूखने पर पानी देना जरूरी है.
ड्रैकेना कोलोरैमा (सजावटी पौधा): ड्रैकेना कोलोरैमा एक सजावटी पौधा है, जो दिखने में बेहद ही आकर्षक है. ड्रैकेना कोलोरैमा के पत्ते कड़े, तलवार जैसे होते हैं. इसके पत्ते हरे रंग के साथ चमकीले लाल और गुलाबी रंग के होते हैं.
ड्रैकेना कोलोरैमा इनडोर प्लांट काफी खूबसूरत दिखता है. यह हानिकारक प्रदूषकों को हटाकर हवा को शुद्ध करता है. पौधे को पानी तभी देना चाहिए जब इसकी मिट्टी छूने पर थोड़ी सूखी लगने लगे.
ब्लू चॉक स्टिक प्लांट: इसे बेबी फिंगर सक्सुलेंट भी कहा जाता है. यह पौधा धूप वाली खिड़कियों में पनपता है, जो चमकीले नीले रंग का होता है. यह विषाक्त कणों को एब्सॉर्ब करके और धूल को फंसाकर हवा शुद्ध करता है.
ब्लू चॉक स्टिक (बेबी फिंगर सक्सुलेंट) को एक और नाम- ‘सेनेसियो सर्पेंस’ से भी जाना जाता है. अगर आप पहली बार घर में कोई पौधा लगाने जा रहे हैं तो इसे लगा सकते हैं.
आप इन पौधों को ONDC नेटवर्क से जुड़े बाज़ार माईस्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं. https://www.mystore.in/en/
नोट: ऊपर प्रदर्शित तस्वीरें सांकेतिक हैं, जो माईस्टोर की वेबसाइन से ली गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today