मौजूदा मौसम को देखते हुए अधिकतम उपज पाने के लिए नियमित अंतराल पर कद्दूवर्गीय सब्जियों और टमाटर, मिर्च, बैंगन और भिंडी जैसी अन्य सब्जियों की कटाई करें.
एडवाइजरी के अनुसार लौकी, स्पंज लौकी, करेला, ऐश लौकी, टिंडा की बुवाई के लिए प्रति एकड़ 2 किलोग्राम बीज और वांगा के लिए 1.0 किलोग्राम बीज का उपयोग करें.
भिंडी में जैसिड कीट को रोकने के लिए प्रति एकड़ 100 लीटर पानी में 80 मिलीलीटर नीम आधारित जैव-कीटनाशक, इकोटिन (एजाडिरेक्टिन 5%) के साथ 15 दिन के अंतराल पर एक या दो बार छिड़काव करके नियंत्रित किया जा सकता है.
वर्तमान मौसम प्याज की बुवाई के लिए अनुकूल है. बीज दर -10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें. बुवाई से पहले बीज को कैप्टान/2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से उपचारित करें.
यदि आलू के पौधे की ऊंचाई 15-22 सेमी हो जाए तो बुवाई के 30-35 दिन बाद जुताई करें या मिट्टी चढ़ाने का काम करें. इससे अधिक से अधिक उपज पाई जा सकती है.
यह सदाबहार फलदार पौधों जैसे नींबू (मीठा संतरा, मैंडरिन, नीबू, नीबू और चकोतरा), आम, लीची, अमरूद, आंवला, लोकाट, बेर, पपीता आदि के रोपण का उपयुक्त समय है. इससे उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
नए लगाए गए फलों के पौधे बहुत कोमल होते हैं. इसलिए, रूटस्टॉक पर अंकुरों को हटाने, सिंचाई, प्रशिक्षण, स्टेकिंग और पौधों की सुरक्षा के उपाय जैसे काम अत्यधिक सावधानी से किए जाने चाहिए. सावधानी हटने से किसानों को घाटा हो सकता है.
खट्टे फलों में 200 मिलीलीटर क्रोकोडाइल/कॉन्फिडोर 17.8 एसएल या 160 ग्राम एक्टारा/डोटारा 25 को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करके साइट्रस साइला की रोकथाम की जा सकती है. मुरझाए सिरे या डाई बैक, एन्थ्रेक्नोज या तना-अंत सड़न रोगों की जांच के लिए पौधों पर बोर्डो मिश्रण 2: 2: 250 का छिड़काव करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today