अगर आपको गार्डनिंग करने का, पौधे लगाने का शौक है लेकिन पौधों की केयर करने के मामले में आप थोड़े से आलसी हैं, और इस कारण आपके पौधों को नुकसान उठाना पड़ता है.
ऐसे में आज आपको बताते हैं ऐसे पौधों के बारे में जिनकी अगर आप केयर ना भी करें, तो भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह बन पानी के भी सरवाइव कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच पौधे.
अगर आप किसी ऐसे पौधे को लगाना चाहते हैं जिसे बिल्कुल भी केयर करने की जरूरत ना हो तो और सप्ताह में एक दिन पानी देने की जरूरत हो तो आप पोनीटेल पाम का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे पर आप ध्यान नहीं देंगे तो भी यह अच्छे से ग्रो करेगा.
कई पौधे ऐसे होते हैं जिनका ध्यान ना रखा जाए तो तो वो पौधे मर जाते हैं, लेकिन ZZ प्लांट की खास बात यह है कि अगर ध्यान नहीं रखते हैं तो यह काफी अच्छा ग्रोथ करता है. वहीं, इस प्लांट को हल्के धूप की जरूरत होती है. साथ ही इसे महीने में केवल एक बार पानी की जरूरत होती है.
एयर प्लांट की खास बात यह है कि इसे बहुत छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है और यह बिना मिट्टी के भी सरवाइव कर लेती हैं. बात करें पानी की तो इसका काम स्प्रे करने से भी चल जाता है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.
रबर प्लांट घर के अंदर लगाए जाने वाला पौधा है, इनकी पत्तियों में बहुत ज्यादा नमी होती है इसलिए इन्हे रोज-रोज पानी देना सही नहीं होता है इन्हें आप हफ्ते में दो बार पानी दे सकते हैं.
जेड प्लांट काफी यूनिक प्लांट है, अगर आप इसमें एक महीने तक भी पानी नहीं डालें तो भी इसे कुछ नहीं होगा. वहीं, अगर आप इसकी ज्यादा केयर करने लग जाएंगे. साथ ही पानी और फर्टिलाइजर देने लग जाएंगे तब यह जल्दी खराब हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today