बरसात का मौसम चल रहा है. खूब बारिश हो रही है. इस सीजन में घर में छोटे-मोटे कीड़ों का आना एक आम समस्या है. उन कीड़ों से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. घर में बच्चे हैं तो समस्याएं और बढ़ जाती हैं.
इन कीड़ों को भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन इससे छुटकारा नहीं मिल रहा है तो चलिए हम आपको कुछ इनडोर प्लांट्स के बारे में बताते हैं, जिसको घर में लगाने से इन बरसाती कीड़ों से छुटकारा मिल सकता है.
तुलसी का पौधा- घर में तुलसी का पौधा लगाने से कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा मिलती है. इसकी तेज गंध से मच्छर और कीड़े दूर भागते हैं. तुलसी का पौधा लगाने के लिए एक अच्छी जल निकासी वाला गमला लेना चाहिए.
लेमनग्रास का पौधा- लेमनग्रास का पौधा घर में लगाने से छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े घर से दूर भागते हैं. लेमनग्रास आमतौर पर बीज से नहीं, बल्कि उसकी जड़ वाली कलम या तैयार पौधे से लगाया जाता है.
पुदीना का पौधा- घर में पुदीना का पौधा लगाने से भी कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा मिलता है. इस पौधे के गंध से छोटे-मोटे कीड़े दूर भागते हैं. पुदीना का पौधा लगाने के लिए एक ऐसा गमला लेना चाहिए.
गेंदा का पौधा- घर में गेंदा का फूल लगाने से छोटे-मोटे कीड़े नहीं आते हैं. अच्छी किस्म के गेंदा के बीज या नर्सरी से तैयार पौधा लें. गेंदा के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ दोमट मिट्टी बेहतर होती है.
अगर आप भी घर में छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े से परेशान हैं तो घर के अंदर, तुलसी, लेमनग्रास, पुदीना और गेंदा का पौधा लगाकर छुटकारा पा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today