गर्मी के मौसम में पौधों की सही देखभाल करना काफी मुश्किल होता है. धूप और गर्मी से पौधे झुलसने लगते हैं. साथ ही पौधों में फल भी कम आने लगते हैं. वहीं, इस मौसम में कई बार पौधों पर पानी का भी असर नहीं होता है. वहीं कई बार अधिक पानी देने से भी पौधों को नुकसान होने लगता है.
ऐसे में गर्मी के दिनों में पौधों में कोल्ड कम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. कोल्ड कम्पोस्ट का इस्तेमाल करके गर्मियों में भी पौधों को हरा-भरा रखा जा सकता है. जिस तरह गर्मी के मौसम में इंसानों को ठंड अच्छी लगती है. वैसे ही पेड़-पौधे को भी ठंडक से स्वस्थ रहते हैं.
पौधों की उचित देखभाल के लिए सिर्फ पानी देना ही काफी नहीं होता बल्कि इन्हें भी भरपूर पोषण की आवश्यकता होती है. पौधों को गर्मियों में सूखने से बचाने के लिए आप घर पर ही आसानी से कोल्ड कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं.
कोल्ड कम्पोस्ट को कई तरह से तैयार किया जा सकता है. इसे केले के छिलके से बनाया जा सकता है. वहीं जानवरों के गोबर से भी कोल्ड कम्पोस्ट तैयार किया जाता है. साथ ही किचन के वेस्टेज यानी सब्जियों और फलों के छिलकों से भी कोल्ड कम्पोस्ट बनाया जा सकता है.
बिना किसी खर्च के आप कोल्ड कम्पोस्ट को तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको जरूरत के अनुसार एक कंटेनर लेना होगा. फिर उस कंटेनर में आप थोड़ा-थोड़ा करके सब्जियों और फलों के छिलकों को इकट्ठा कर लें.
बता दें कि इसमें सभी तरह के मौसमी फलों और सब्जियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं उन इकट्ठा छिलकों को पानी से भरे कंटेनर में डालें और मिश्रण को ढककर 15 दिनों के लिए रख दें. दिन में कम से कम एक बार तरल को अच्छी तरह से मिक्स करें.
कोल्ड कम्पोस्ट को तैयार होने में 10 से 15 दिनों का समय लगता है. जब 15 दिनों में आपका कोल्ड कंपोस्ट तैयार हो जाए तो तो उसे पानी में मिलाकर हर पौधे में दिन में एक बार डालें. इससे आपका पौधा गर्मियों में भी लहलहा उठेगा और साथ ही सब्जी का उत्पादन भी बढ़ जाएगा,
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today