
किसानों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. दरअसल, अब किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए बिजली या डीजल की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार सोलर पंप लगाने पर भारी सब्सिडी दे रही है. सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप किसानों को न केवल सस्ती सिंचाई की सुविधा देंगे, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

बता दें कि देश के लगभग सभी राज्यों की राज्य सरकार सोलर पंप सब्सिडी योजना चलाती है. सभी सरकार इस योजना के तहत अलग-अलग सब्सिडी की राशि देती है. ऐसे में आज हम आपको दो राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में किसानों को कितनी सब्सिडी मिल रही इसके बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि इस योजना का किसान कैसे लाभ उठा सकते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत किसानों को सोलर पंप देने की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य है कि हर किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा से सिंचाई कर सके और बिजली बिल या कटौती से मुक्त हो जाए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना के लिए एक विशेष पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in भी शुरू किया है, जहां किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सोलर पंप पर 90 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है. उदाहरण के लिए – 5 HP सोलर पंप जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है, वह केवल 30,000 रुपये में मिलेगा. वहीं, 10 HP पंप जिसकी कीमत लगभग 5.80 लाख रुपये है, वह किसानों को 58,000 रुपये में मिलेगा. इस तरह, किसान बहुत ही कम दाम में सोलर पंप लगवा सकते हैं और लंबे समय तक मुफ्त सिंचाई का लाभ उठा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) योजना के तहत किसानों को सोलर पंप देने की योजना बनाई है. लघु और सीमांत किसान केवल 10 फीसदी कीमत चुकाएंगे. वहीं, बड़े किसान को 20 फीसदी कीमत देनी होगी. बाकी खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

सोलर पंप सब्सिडी योजना के लाभ कि बात करें, तो इससे किसानों को बिजली और डीजल की बचत होगी. बिजली कटौती की समस्या खत्म होगी. साथ ही सौर ऊर्जा स्वच्छ और टिकाऊ होने से पर्यावरण को लाभ होगा. इसके अलावा अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर किसान अतिरिक्त आय कमा सकते हैं. 45000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए किसानों को कुछ खास दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे, जिसमें, आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, बैंक खाता विवरण, बोरिंग का प्रमाण शामिल हैं. वहीं, सब्सिडी और लोन व्यवस्था के लिए कुल लागत का 60 फीसदी सब्सिडी सरकार देगी. 30 फीसदी ऋण बैंक से मिलेगा. किसान को सिर्फ 10 फीसदी राशि खुद देनी होगी.

सोलर पंप सब्सिडी योजना किसानों के लिए एक बड़ा वरदान है. इससे खेती की लागत घटेगी, बिजली की समस्या खत्म होगी और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा. अगर आप किसान हैं, तो आज ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और अपनी खेती को सौर ऊर्जा से सिंचित बनाएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today