लोग अपना शौक पूरा करने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते हैं. कोई महंगी गाड़ियां खरीदना है तो कोई अपने लिए आलीशान महल बनवाता है. लेकिन क्या होगा अगर सिर्फ शौक पूरा करने के लिए घोड़ा पाल लें. और उस घोड़े की कीमत 11 करोड़ हो?
जी हां, 11 करोड़ का यह घोड़ा इस समय महाराष्ट्र के बारामती में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपने कई तरह की प्रदर्शनी देखी होगी. लेकिन बारामती की यह प्रदर्शनी कई मायनों में खास है. यहां कृषि के क्षेत्र में कई तरह की नई जानकारियां मिल रही हैं. इससे किसान और आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
इसी में एक घोड़ा भी आया जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बारामती में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हैदराबाद के नवाब (हसन बिंद्रीप) का एक सुनहरा घोड़ा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
इस घोड़े को देखने के लिए किसानों और घोड़ा प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिलचस्प बात यह है कि मालेगांव तीर्थयात्रा के दौरान इस घोड़े की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई गई थी. यह घोड़ा हैदराबाद के नवाब हसन बिंद्रीप का है और बहुत आकर्षक है क्योंकि इसकी आंखें और शरीर का रंग एक जैसा है.
नवाब ने बताया कि यह घोड़ा आठ साल का है और उन्होंने यह घोड़ा-घोड़ी पुष्कर तीर्थ से खरीदा है. पुष्कर में भी इस तरह का मेला लगता है जो मवेशियों के लिए सबसे मशहूर मेला होता है. नवाब ने बताया, हम इस घोड़े को केवल मालेगांव की तीर्थयात्रा पर ले गए थे. हम शौक के तौर पर घोड़े पालते हैं. उन्होंने कहा कि हम रंजीत पवार के विशेष निमंत्रण पर बारामती आए हैं.
उनका यह भी दावा है कि यह घोड़ा देश का एकमात्र घोड़ा है. यह काठेवाड़ी घोड़ा है, लेकिन इस घोड़े की अन्य विशेषताएं समझ में नहीं आ रही हैं. इस घोड़े का आहार मौसम के अनुसार बदलता रहता है. दावा किया जाता है कि यह मारवाड़ी घोड़ा देश में अपनी तरह का एकमात्र घोड़ा है.
मालेगांव तीर्थ यात्रा में इस घोड़े की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई गई है. नवाब के पास इस घोड़े के समान रंग की एक घोड़ी भी है. आंखों का विशिष्ट रंग और शरीर का रंग एक जैसा, सुनहरा है. इसलिए इस घोड़े की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today