हरियाणा में कहावत है कि जिसके घर काली, उसकी रोज दिवाली. पर अब यहां के किसान अच्छी नस्ल की महंगी भैंस भी पाल रहे हैं, जो लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर से भी कहीं ज़्यादा महंगी है. ऐसी ही एक भैंस है जिसकी उम्र महज तीन साल है.
ये भैंस जूई गांव निवासी संजय की भैंस है. संजय में अपनी भैंस को बच्चों की तरह पाला है. उस भैंस का नाम धर्मा है. संजय की धर्मा भैंस महज तीन साल में पहली ब्यांत में ही 15 किलो दूध देती है. इस भैंस की क़ीमत और खुराक जान कर आप हैरान रह जाएंगे.
आज हरियाणा में फॉर्च्यूनर और थार जैसी गाड़ियों का खूब प्रचलन है. लोग लाखों रुपये खर्च करके ये गाड़ियां लेकर अपनी शान समझते हैं. पर संजय की ये धर्मा भैंस फॉर्च्यूनर और थार को भी मात देती है.
दरअसल इस धर्मा भैंस की दो कीमत लग चुकी है, जिस कीमत में संजय इसे बेचना चाहता है, उसमें फ़ॉर्च्यूनर ही नहीं, साथ में थार भी आ सकती है. संजय की मानें तो धर्मा की कीमत कुछ दिन पहले 46 लाख रुपये लग चुकी है.
संजय इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचना चाह रहे हैं. कीमत के साथ ही इस भैंस की खुराक की बात करें तो संजय अपनी धर्मा को जन्म से ही हरा चारा, बढ़िया दाना और सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं.
धर्मा आसपास के जिलों सहित कई बार पंजाब और यूपी में भी सुंदरता में कई खिताब जीत चुकी है. धर्मा भैंस की मालिक संजय ही नहीं, बल्कि पशु चिकित्सक रितिक भी धर्मा की तारीफ करते नहीं थकते है. डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है.
डॉ. रितिक ने कहा कि ये भैंस सुंदरता और नस्ल को लेकर शायद हरियाणा की सबसे बेहतर भैंस है. उन्होंने कहा कि धर्मा 61 लाख रुपये में नहीं, बल्कि इससे भी ज़्यादा कीमत में बिकेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today