आजकल शहरी इलाकों में लोग हेल्दी फलों और ऑर्गेनिक खेती की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है ड्रैगन फ्रूट, जिसे 'पिटाया' भी कहा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ किसान खेत में ही नहीं बल्कि आप अपनी बालकनी में भी इसे उगा सकते हैं. घर की बालकनी या छत पर गमले में इसे उगाना बेहद आसान है.
ड्रैगन फ्रूट एक कैक्टस प्रजाति का पौधा है इसलिए इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. यह पौधा कम पानी और साधारण देखभाल में भी आसानी से बढ़ता है.
एक 12 से 15 इंच गहरा गमला चुनें और इसमें रेतीली और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी-कम्पोस्ट मिलाना पौधे के लिए फायदेमंद होता है.
ड्रैगन फ्रूट की उगाने लिए आमतौर पर पौधे की कटिंग का इस्तेमाल किया जाता है. किसी नर्सरी से 10–12 इंच लंबी हेल्दी कटिंग लेकर गमले में लगाएं. यह पौधा बेल की तरह फैलता है इसलिए इसे ऊपर बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है.
गमले में लकड़ी या लोहे की छड़ लगाकर पौधे को सहारा दें. ड्रैगन फ्रूट को धूप बहुत पसंद है ऐसे में बालकनी में ऐसी जगह चुनें जहां 5 से 6 घंटे तक सीधी धूप मिल सके. पानी हफ्ते में 2–3 बार ही दें, क्योंकि यह पौधा ज्यादा नमी सहन नहीं कर पाता.
पौधा लगाने के 12–18 महीनों बाद इसमें फूल आना शुरू हो जाते हैं. फूल सफेद और बड़े होते हैं, जिनसे कुछ ही समय में फल विकसित हो जाते हैं. फल का आकार अंडाकार होता है और पकने पर इसका रंग गुलाबी या लाल हो जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today