अक्सर देखा गया है कि घर में लाए गए पालतू जानवरों से लोगों को एक लगाव और प्रेम हो जाता है. ऐसे ही किसानों के सबसे नजदीकी पशु गाय और बैल माने जाते हैं. ऐसा ही लगाव महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक किसान अपने बछड़े से करते हैं.
किसान राजेश मापारी ने अपने 1 वर्ष के गाए के बछड़े का ना सिर्फ जन्मदिन धूमधाम से मनाया बल्कि पूरे गांव को भोजन भी करवाया. बछड़े के जन्मदिन में उन्होंने 40 हजार रुपये खर्च किए.
बोरी बुजुर्ग नामक गांव के किसान राजेश मापारी बचपन से ही गाय के बछड़े के साथ खेलते और उसका ध्यान रखते थे, जिससे बछड़ा भी उनके और परिवार के साथ बहुत घुल मिल गया था, रोज वह बछड़ा उनके साथ खेलता था. ऐसे में किसान का परिवार भी उस बछड़े का आदि हो गया था.
गांव के लोग भी किसान के परिवार से बछड़े के लगाव को देखकर आश्चर्य करते थे, गांव के लोगों ने किसान से कहा कि बछड़ा एक वर्ष का होने के बाद उसका जन्मदिन मनाए ताकि यादगार रहे. किसान लोगों की राय पसंद आई और उन्होंने बछड़े का जन्मदिन धूमधाम मनाया.
किसान ने गांव में सभी को न्योता दिया की बछड़े का जन्मदिन है, और सभी को भोजन के लिए आना है. जन्मदिन के दिन एक कीर्तनकार को बुलाया गया, उसने कीर्तन पढ़ा और छोटे से टेबल पर केक काटा गया.
कीर्तनकार में साथ-साथ केक काटकर बछड़े का जन्मदिन मनाया गया, केक कटते ही सभी ने "हैप्पी बर्थडे टू यू" कहा. किसान का बछड़े के पति प्रेम और श्रद्धा देख सभी को ताज्जुब हुआ, किसान ने कहा कि हर घर में गाय और गोवंश की देखभाल की जाए.
बता दें कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र शासन ने गाय को राजमाता का दर्जा दिया है, गाय को गौ माता भी हिंदू संस्कृति में कहा जाता है और गाय को पूजनीय मानते हुए उसे पूजा भी जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today