Advertisement
किसने चुराया कृषि का सबसे संवेदनशील डेटा? साइबर-अटैक या 'साज‍िश'!

किसने चुराया कृषि का सबसे संवेदनशील डेटा? साइबर-अटैक या 'साज‍िश'!

कृष‍ि क्षेत्र के एक 'कांड' ने 'ड‍िज‍िटल इंड‍िया' के भरोसे को तोड़ द‍िया है. इस कांड में कई तरह के छल-प्रपंच शाम‍िल होने का अंदेशा है. मामला बहुत बड़ा है लेक‍िन कार्रवाई के नाम पर स‍िर्फ 'लीपापोती' करके चुप्पी साध ली गई है. भारतीय कृष‍ि अनुसंधान पर‍िषद यानी ICAR और कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड - ASRB- का कोर डेटा उड़ गया है. जिसमें भर्ती, साइंटिस्ट रिकॉर्ड, रिसर्च प्रोजेक्ट, एप्लीकेशन और कम्युनिकेशन से जुड़े बेहद संवेदनशील दस्तावेज शाम‍िल थे. ताज्जुब की बात तो यह है क‍ि द‍िल्ली में डेटा ड‍िलीट होने के कुछ द‍िन बाद हैदराबाद स्थित इसके बैकअप सर्वर - डिजास्टर रिकवरी सेंटर - के भी रिकॉर्ड म‍िट गए.

Who stole agriculture most sensitive data Cyber attack or conspiracy