Advertisement
टाइगर सेंचुरी के कोर जोन में आता है ये गांव, करना पड़ेगा खाली, देखें वीडियो

टाइगर सेंचुरी के कोर जोन में आता है ये गांव, करना पड़ेगा खाली, देखें वीडियो

 

राजस्थान में हाल ही में एक और टाइगर सेंचुरी की घोषणा हुई है. यह धौलपुर जिले में बनने जा रही है. फिलहाल यहां तीन-चार टाइगर रह भी रहे हैं. ऐसे में सेंचुरी के लिए सीमांकन का काम पूरा हो चुका है. टाइगर सेंचुरी के कोर जोन में आए एक गांव में किसान तक अपनी इलेक्शन कारवां के दौरान पहुंचा है. ये गांव टाइगर सेंचुरी के कोर जोन में होने के कारण विस्थापित होगा. इसीलिए हमने विस्थापन के मुद्दे पर ग्रामीणों की राय जानने के लिए उनसे बात की. सेवर नाम का ये गांव हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए गिर्राज सिंह मलिंगा का मूल गांव भी है. मलिंगा बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं.