scorecardresearch
advertisement
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से BJP में आए मलिंगा के गांव का क्या है हाल?

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से BJP में आए मलिंगा के गांव का क्या है हाल?

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं गिर्राज सिंह मलिंगा. मलिंगा तीन बार के विधायक है. पिछली बार कांग्रेस से चुने गए थे. किसान तक उनके मूल गांव सेवर में पहुंचा. ये गांव चंबल के किनारे बसा हुआ है. हम यही देखने विधायक मलिंगा के गांव में पहुंचे थे कि क्या असल में गांव में कोई विकास हुआ है? गांव में अस्पताल, पानी की व्यवस्था हुई है, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब है. इसके अलावा ग्रामीण चंबल पर बन रहे पुल का श्रेय भी मलिंगा को दे रहे हैं. इस पुल से सेवर मध्यप्रदेश के सबलगढ़ से जुड़ जाएगा. इससे ग्रामीणों को हर काम के लिए बाड़ी नहीं जाना होगा. हालांकि गांव की महिलाएं कुछ कामों की जरूरत बता रही हैं. देखिए ये वीडियो.