Advertisement
राजस्थान के बीकानेर कैमल फेस्टिवल में ऊंट का जबरदस्त भांगड़ा, देखें वीडियो

राजस्थान के बीकानेर कैमल फेस्टिवल में ऊंट का जबरदस्त भांगड़ा, देखें वीडियो

 

ढोल की थाप पर आपने इंसानों को तो नाचते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको ढोल की ताल पर रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट को दिखाएंगे. दरअसल, ये वीडियो बीकानेर (Bikaner) में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival) की है. जिसमें ऊंट पंजाबी ढोल और राजस्थानी फोल्क डांस पर जमकर थिरके. बीकानेर कैमल फेस्टिवल 13 जनवरी को शुरू हुआ था जो कि 15 जनवरी तक है. इस उत्सव में कई प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिसमें ऊंट रेस, ऊंट सजावट प्रतियोगिता, ऊंट डांस भी शामिल है. इस उत्सव में सिर्फ देसी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. देखिए ये वीडियो.