Advertisement
देशभर में सप्लाई होता है यहां का प्याज, फिर क्यों किसान हताश, देखें Video

देशभर में सप्लाई होता है यहां का प्याज, फिर क्यों किसान हताश, देखें Video

 

किसान तक की इलेक्शन यात्रा का पड़ाव पहुंचा है राजस्थान के अलवर. अलवर में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. इसी मंडी में हम पहुंचे यह जानने के लिए अलवर मंडी में किस तरह से काम होता है और यहां का व्यापार किस तरह होता है. अगले 20 दिन में यहां प्याज की आवक शुरू हो जाएगी. ऐसे में प्याज व्यापारी और किसानों के क्या मुद्दे हैं. यहां हमे अलवर फल-सब्जी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष पप्पू सैनी प्रधान से बात की. उन्होंने यहां की प्याज की खूबी बताई साथ के साथ राजनीति को भी समझाया.