scorecardresearch
advertisement
Video: इस दिन से Lumpy Vaccination का अभियान होगा शुरू, 76,000 गायों की हुई थी मौत

Video: इस दिन से Lumpy Vaccination का अभियान होगा शुरू, 76,000 गायों की हुई थी मौत

 

राजस्थान में कोरोना के बाद गायों में फैली लंपी बीमारी से हजारों गायों की मौत हुई थी. हजारों पशुपालक इससे प्रभावित हुए थे. एक बार फिर लंपी की प्रदेश में चर्चा है, लेकिन इस बार बीमारी को लेकर नहीं बल्कि चर्चा लंपी प्रभावित पशुपालकों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर है. दरअसल , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते फरवरी महीने में बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि लंपी से प्रभावित पशुपालकों को सरकार प्रति गोवंश 40 हजार रुपये का मुआवजा देगी,लेकिन जब मुआवजा देने की बात आई है तो सरकारी नियमों के फेर में 20 हजार से अधिक पशु बाहर हो गए.