scorecardresearch
advertisement
खतरे में है अमरूद की खेती, चुनाव में क्यों नहीं उठते इनके मुद्दे, देखें वीडियो

खतरे में है अमरूद की खेती, चुनाव में क्यों नहीं उठते इनके मुद्दे, देखें वीडियो

 

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान के सवाई माधोपुर के अमरूद पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. अमरूदों के वजह से यहां के किसानों ने बीते दो दशक से अच्छी उन्नति की है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. एक रोग के कारण अमरूदों के पेड़ सूख रहे हैं.इसीलिए किसान अब बगीचों को उखाड़ने लगे हैं. रोग के कारण पेड़ों के साथ-साथ फल भी सड़ने लगते हैं. इसीलिए अब कई गांवों में किसानों ने पूरे बगीचे उखाड़ दिए हैं. किसानों का दुख है कि चुनावों में इस तरह के मुद्दे राजनीतिक दल उठाते नहीं है और ना ही किसानों की सुनवाई करते हैं.