scorecardresearch
advertisement
सोचने को मजबूर कर देगी इस गांव की कहानी, न पानी, न सड़क और न कोई सुनवाई, देखें वीडियो

सोचने को मजबूर कर देगी इस गांव की कहानी, न पानी, न सड़क और न कोई सुनवाई, देखें वीडियो

किसान तक का इलेक्शन कारवां कभी डाकूओं के लिए कुख्यात रहे धौलपुर जिले में पहुंचा. धौलपुर देश में विकास के सारे पैमानों पर फेल होने के कारण भारत सरकार के आकांक्षी जिलों में शामिल है. किसान तक शहर से महज 6 किलोमीटर दूर बीहड़ में चंबल किनारे बसे मल्लाहों के छोटे से गांव राजघाट में पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. गांव में ना कोई स्वास्थ्य सुविधा है और ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था. सरकारी बिल्डिंग के नाम पर एक टूटा हुआ स्कूल है जो चंबल में हर साल आने वाली बाढ़ से खराब हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि वे कभी-कभी चंबल में मुर्दों को हटाकर पीने के लिए पानी लाते हैं.