Advertisement
मथुरा में गाय और बैलों के लिए चलती है OPD, अलग-अलग बने हैं वार्ड, देखिए ये खास रिपोर्ट

मथुरा में गाय और बैलों के लिए चलती है OPD, अलग-अलग बने हैं वार्ड, देखिए ये खास रिपोर्ट

 

ये वीडियो मथुरा की गौमाता गोशाला अस्पताल (Shri mata Hospital Mathura) की है. यहां पर इलाज के लिए आ रहे घायल गाय और बैलों की हालत बेहद खराब है. गाय-बैलों को कहीं भाले से घायल किया गया है तो कहीं कुल्हाड़ी मारी गई है. कहीं-कहीं पर तो गाय-बैलों के शरीर पर तेजाब फेंक दिया गया है. वहीं, किसी गाय का पैर तोड़ दिया गया है तो किसी की आंख में चोट है. यह गौशाला मथुरा के बरसाना (Barsana) में पहाड़ी के पास है. अस्पताल की ओपीडी और वार्ड में घायल गाय-बैल की भीड़ लगी हुई है. अस्पताल में 50 से ज्यादा डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उनका इलाज कर रहे हैं. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.