अन्नदाताओं पर दबंगों का कहर, फसल में पानी देने पर लगाई रोक

अन्नदाताओं पर दबंगों का कहर, फसल में पानी देने पर लगाई रोक

बिहार के कटिहार जिले में गांव के ही कुछ दबंगों ने गांव के किसानों के फसल लगे खेतों में पानी देने से मना कर दिया है. गांव के करीब 18 से 20 परिवार के किसानों को हर रोज नाव से महानंदा नदी को पार कर दियारा में खेत जाना पड़ता है.

Advertisement
अन्नदाताओं पर दबंगों का कहर, फसल में पानी देने पर लगाई रोकअन्नदाताओं पर दबंगों का कहर

बिहार के कटिहार जिले में गांव के ही कुछ दबंगों ने गांव के किसानों के फसल लगे खेतों में पानी देने से मना कर दिया है. साथ ही किसानों को नदी पार कर अपने खेत में जाने वाले नाव पर भी रोक लगा दिया है. अब किसानों के खेत में लगे मक्के के फसल को बगैर पानी के संकट मंडराने लगा है. दरअसल, ये मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे बसा गांव का है. यहां के लोग पेशे से किसान हैं और इनका मुख्य कार्य है अपने खेतों में फसल को उपजाना है. ऐसे में इस गांव के किसानों को खेती करने के लिए हर रोज महानंदा नदी को पार करके दियारा जाना पड़ता है और नदी पार कर जाने का एक ही साधन नाव है.

दबंगों ने नाव पर जाने से लगाई रोक

गांव के करीबन 18 से 20 परिवार के किसानों को हर रोज नाव से महानंदा नदी को पार कर दियारा में खेत जाना पड़ता है, इन लोगों के पास करीब 80 बीघा खेती की जमीन है, अब इन लोगों को खेत जाने के लिए नदी में परिचालित नाव पर चढ़ने से रोक लगाया जा रहा है, ताकि ये लोग अपने खेत नहीं जा सकें. इतना ही नहीं फसल उपजाने वाले इन अन्नदाताओं को इनके खेतों में लगे मक्के की फसल के लिए अभी सबसे ज्यादा जरूरी है सिंचाई का, ताकि फसल जिंदा रह सके और फसल का पैदावार अच्छा हो सके, लेकिन दबंगों ने खेत में लगे पंपिंग सेट से पानी देने पर रोक लगा दिया है.

फसलों में पानी देने पर भी रोक

इन दबंगों के डर से खेत में लगे पंपिंग सेट के मालिक ने भी पंपिंग सेट से इन किसानों के खेत में पानी देने से मना कर दिया है. अब ऐसे में पानी के बगैर खेत का मिट्टी सुख गया है. पानी के अभाव में मिट्टी भरभरा गया है और खेत में लगा मक्का का पौधा पानी के बिना सूखने लगा है, अब इस समय मक्के के फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा तो 80 बीघे में लगा मक्के का फसल सूख जाएगा और पैदावार नहीं होगी, जिससे सभी किसान बर्बाद हो जाएंगे.

आखिर किसानों पर गांव के कुछ दबंगों के द्वारा ऐसा कहर क्यों बरपाया जा रहा है? दरअसल गांव में ही किसी छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर इन किसानों का दबंगों के साथ विवाद है और विवाद नहीं सुलझने पर दबंगों ने किसानों के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.

किसानों ने बताया जमनी विवाद है वजह

पीड़ित किसान रामकुमार सिंह की माने तो गांव के जमीन का विवाद है, जब दबंग लोग विवादित जमीन को हासिल नहीं कर सके तो दियारा में लगे सभी पंपिंग सेट के मालिकों को किसानों के खेत में पानी देने से मना कर दिया है. जब पानी नहीं मिलेगा तो मक्के की फसल खराब हो जाएगी.

किसान ने दबंग का नाम बताया, जिसमें विश्वनाथ साह.बासु साह, छेदन साह, प्रदीप सिंह, मौला सिंह, दुखो सिंह, विक्की साह और कुंदन सिंह शामिल हैं. किसान ने कहा कि ये लोग हम लोगों को दबाकर रखना चाहते हैं, वो पानी नहीं देंगे तो हम लोग खाएंगे क्या. उन्होंने मांग की कि सरकार हम लोगों को खेत में पानी दिलाए और समस्या को हल करें. किसान ने बताया कि DM से मिले तो उन्होंने कहा कि करवा देंगे, लेकिन अभी तक पता नहीं चला, खेत में अभी पानी बहुत जरूरी है, हम लोग 20 परिवार हैं और हम लोगों का 80 बीघा जमीन है.

जांच के बाद दबंगों पर होगी कार्रवाई

वहीं, महिला किसान भानो देवी ने कहा कि जमीन का मामला है, रोड के बगल में हम लोगों के पूर्वजों का जमीन है, अब जमीन का झगड़ा खेत में आ गया है. दबंग लोग कहते हैं कि इस 20 परिवार से कोई बातचीत नहीं करना है. कुछ लेना देना नहीं है. खेत में पानी नहीं देना है, दबंगों के कहने से नाव वाला भी हम लोगों को नहीं ले जाता है. ऐसे में हम लोग मांग करते हैं कि हम लोगों के खेत में पानी दे, ताकि फसल उपज सके.

पंपिंग सेट के मालिक दुखाई सिंह ने कहा कि दबंगों का कहना है कि अगर किसानों को पानी दिए तो तुम्हारा सब कुछ बंद कर देंगे. वहीं, मामला जिले के डीएम आशुतोष द्विवेदी संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने SDM (अनुमंडल अधिकारी) को जांच का जिम्मा दिया है, जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे, अगर कोई जबरदस्ती कर रहा है तो उसपर निश्चित रूप से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. (बिपुल राहुल की रिपोर्ट)

POST A COMMENT