सिलीगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में 9 की मौत, 36 घायल

सिलीगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में 9 की मौत, 36 घायल

अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई. घटना के बारे में एनएफआर रेलवे ने कहा, न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुई दुर्घटना की सूचना मिली है. एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई.

Advertisement
सिलीगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में 9 की मौत, 36 घायलजलपाईगुड़ी ट्रेन हादसा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यह घटना जिले के फांसीदेवा इलाके में हुई है. यहां पर सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के रंगापानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ट्रेन ने एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है और लगभग 36 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना ट्रेन के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद हुई.

उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. एनएफआर के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं. उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में फर्जी बीज और खाद डीलरों के खिलाफ एक्शन शुरू, पुलिस ने दर्ज की FIR

भारी बारिश के बीच जारी है राहत बचाव कार्य

घटना के बारे में एनएफआर रेलवे ने कहा, न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुई दुर्घटना की सूचना मिली है. एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई. आपातकालीन चिकित्सा दल को मौके पर भेजा गया है. भारी बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है. सियालदाह स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क खोली गई है.

हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री का ट्वीट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एक साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं."

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

घटना के बारे में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, मुझे एक दुखद घटना के बारे में पता चला है कि अगरतला-सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मालगाड़ी से हुई इस टक्कर में तीन डिब्बे विशेष रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. बचाव कार्य पहले ही शुरू हो चुका है. राज्य सरकार यात्रियों के बचाव और सुरक्षा के लिए सभी प्रयास करने के लिए रेलवे अधिकारियों के संपर्क में है. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो रहे हैं. वे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दुर्घटना स्थल बागडोगरा एयरपोर्ट से 40 किलोमीटर दूर है. बागडोगरा से वे हादसे वाली जगह पर जाएंगे. सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे कई बोगियां बेपटरी हो गईं. इसमें अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हैं.

युद्ध स्तर पर चल रहा राहत बचाव अभियान

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं, वो खतरे से बाहर हैं.  बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. हम बचाव अभियान को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं." जितनी जल्दी हो सके वरिष्ठ अधिकारी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंचनजंगा को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है..हमें 8 लोगों की मौत की जानकारी है..."

ममता बनर्जी ने जताया दुख

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा: “दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है.“बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”

कंचनजंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर एस6 में सवार अगरतला के एक यात्री ने बताया कि उसे अचानक झटका लगा और डिब्बा रुक गया. उसने यह भी दावा किया कि राहत और बचाव अभियान में देरी हुई. यात्री ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, “मैं, मेरी पत्नी और बच्चा किसी तरह क्षतिग्रस्त कोच से बाहर निकल आए. हम अभी फंसे हुए हैं... बचाव अभियान भी काफी देर से शुरू हुआ.”

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं. 

घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ेंः क‍िसानों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने सेब मंडी खुलने की तारीख का कर द‍िया एलान

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:-

033-23508794
033-23833326

हेल्पलाइन नंबर GHY स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623

LMG ​​हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

KIR स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805

कटिहार में हेल्प लाइन नंबर
09002041952
9771441956

(ऋतिक मंडल और अनुपम मिश्र का इनपुट)

(खबर अपडेट हो रही है)

POST A COMMENT