HAU में छात्रों और सुरक्षा गार्ड में हाथापाईहरियाणा में हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात सुरक्षा गार्ड और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई जिसमें कई छात्र घायल हैं. कई छात्रों को चोटें आई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कृषि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी मांग को लेकर विरोध कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हंगामा हो गया. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथ गलत व्यवहार किया. इसको लेकर सुरक्षा कर्मचारियों और छात्रों बीच हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया. मंगलवार शाम हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद कई छात्रों को चोट लगी है. इस पर नाराज छात्र छात्राओं ने मांग की है कि सात सुरक्षा गार्डों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए. छात्रों की मांग है कि प्रशासन ने स्कॉलरशिप को लेकर जो फैसला लिया है, उसे रद्द किया जाए.
एचएयू के छात्रों की मांग है कि स्कॉलरशिप में ज्यादा अंक लेने वाले ज्यादा से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जानी चाहिए, छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्रों ने कहा कि स्कॉलरशिप पहले ज्यादा छात्रों को मिली थी. मगर प्रशासन की ओर से कह दिया गया है कि स्कॉलरशिप पच्चीस प्रतिशत छात्रों को ही मिलेगी. इस फैसले से छात्र नाराज हो गए.
इसके बाद छात्र प्रशासनिक अधिकारियों से मिले. अधिकारियों ने सात सदस्यीय छात्रों की कमेटी का गठन किया था. छात्रों का आरोप है कि उनकी कमेटी में दो चार लोग बैठाए गए और प्रशासन की और से चार अधिकारी कमेटी में बैठ गए. छात्रों ने कहा कि इस कमेटी में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इसी बात को लेकर मंगलवार को छात्र प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे थे. छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने मारपीट की और गलत व्यवहार किया गया. उनकी मांग है कि सात सुरक्षा कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाए.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today