Chhattisgarh Board Exam : छात्राओं ने बाजी मारी, 10वीं में 75 फीसदी और 12वीं में 80 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

Chhattisgarh Board Exam : छात्राओं ने बाजी मारी, 10वीं में 75 फीसदी और 12वीं में 80 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा का Exam Result घोषित कर दिया गया है. दोनों ही क्लास में छात्राओं ने न केवल उत्तीर्ण होने के मामले में छात्रों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि दोनों ही क्लास की टॉपर भी छात्राएं ही रही हैं. इस बीच राज्य के कुछ Competitive Exams की तारीख भी बदली गई है.

Advertisement
Chhattisgarh Board Exam : छात्राओं ने बाजी मारी, 10वीं में 75 फीसदी और 12वीं में 80 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्णछत्तीसगढ़ माध्यमिक शि‍क्षा बोर्ड की अध्यक्ष रेणुजी पिल्लई ने बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया (फोटो: साभार छग सरकार)

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष रेणुजी पिल्लई ने रायपुर में High School और Higher Secondary Board Exam के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 75.61 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, हायर सेकण्डरी यानी 12वीं की परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होने बताया कि इस साल की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से हर मामले में बाजी मारी है. दोनों ही क्लास की परीक्षा में छात्राओं की सफलता दर छात्रों की तुलना में ज्यादा है, साथ ही Toppers List में भी छात्राएं आगे हैं. पिल्लई ने फेल होने वाले छात्रों से निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि वे अच्छी पढ़ाई करके आगामी परीक्षा में शामिल होकर सफल हो सकते हैं.

सिमरन और पलक रहीं टॉपर

परीक्षा परिणाम के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में पहले 10 पायदान पर कुल 59 विद्यार्थी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं 12वीं की Merit List के टॉप-10 में 20 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 10वीं की टॉपर जशपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की छात्रा सिमरन सब्बा रही हैं. सिमरन ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और गरियाबंद जिले के कोपरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की होनिशा ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें, Voter Turnout : छत्तीसगढ़ में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, पिछले चुनाव की तुलना में 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

छात्रों से कम फेल हुई छात्राएं

परीक्षा परिणाम के मुताबिक 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 3 लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे. इनमें से 3 लाख 40 हजार 220 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 57 हजार 072 रही. इस प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इनमें उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 79.35 रहा, तथा उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 71.12 रहा.

इस परीक्षा में 34.56 प्रतिशत छात्र First Division में, 36.29 प्रतिशत Second Division में और 4.75 प्रतिशत विद्यार्थी Third Division में उत्तीर्ण हुए. गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 75.05 रहा था. इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इसके अतिरिक्त 12वीं क्लास की 2024 की परीक्षा में पंजीकृत 2 लाख 61 हजार 077 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 58 हजार 704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 08 हजार 789 (80.74 प्रतिशत) रही है. इनमें उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत 83.72 तथा छात्रों का प्रतिशत 76.91 रहा है.

इनमें 34.07 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 42.22 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में और 4.45 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 79.96 रहा था. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि है. 

राज्य की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://cg.results.nic.in , https://www.results.cg.nic.in तथा https://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें, छत्तीसगढ़ में उत्पादन से ज्यादा हुई चावल की खरीद, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल?

इन परीक्षाओं की तारीख बदली

इस बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं एवं पात्रता परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन से जुड़े तमाम कोर्स सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली गई है. इसके अनुसार तमाम केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तारीख से राज्य की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में टकराव होने के कारण यह फैसला किया गया है. 

इनमें PAT/PAVT, बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, Pre BA/BEd और Pre BSc/BEd की परीक्षाएं आगामी 16 जून के बजाए अब 09 जून को होगी. इसी प्रकार बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं MSc Nursing-2024 की परीक्षा 07 जुलाई के बजाए अब 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा PET 2024, Pre MCA 2024 एवं PPHT 2024 की परीक्षा अब 13 जून 2024 को होगी. PPT 2024, TET 2024 पात्रता परीक्षा 23 जून को और Pre BEd 2024 और Pre DLEd 2024 की परीक्षा 30 जून को होगी.

POST A COMMENT