यूपी में सरकार लोगो को बेरोजगार से रोजगार बनाने के लिए योजनाओं में सब्सिडी दे रही है. मगर बांदा के पशुपालन विभाग के ऑफिस में बगैर घूस के कोई काम कराना मुश्किल ही नही नामुमकिन है. इसी क्रम में एक शख्स ने बकरीपालन के लिए आवेदन दिया, जिसे सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलनी थी. लेकिन विभाग के ईमानदार बाबू ने काम के बदले रिश्वत की डिमांड कर दी. किसानी का काम करने वाला यह शख्स उस मांग को पूरी करने में सक्षम नही था. उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन विभाग में लिखित शिकायत की. इसके बाद बुधवार को टीम ने रिश्वतखोर बाबू को 10 हजार की घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा. सरकारी बाबू को टीम गिरफ्तार करके सीधे थाना ले गई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बेरोजगार शख्स मो. जैद ने सरकार की बकरी पालन योजना के लिए आवेदन किया था. इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में तैनात बाबू विकास कश्यप ने योजना का लाभ और सब्सिडी दिलाने के एवज में कथित तौर पर 40 हजार रुपये की डिमांड की. इसमें 10 हजार रुपये पहले और 30 हजार रुपये बाद में देने की डील फाइनल हुई. लेकिन पीड़ित जैद घूस देने में सक्षम नहीं था.
जैद ने सीवीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी कश्यप से आग्रह किया था कि उसका आवेदन जल्द पास करा दिया जाए. इस पर कर्मचारी ने जैद से कथित तौर पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. आरोप है कि कर्मचारी ने 20 हजार रुपये सीवीओ, 10 हजार रुपये खुद के लिए और 10 रुपये अन्य खर्च के लिए मांगे. इसके बाद जैद ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और आपबीती सुनाई. जैद की फरियाद पर ब्यूरो ने कर्मचारी को पकड़ने की पूरी योजना बनाई.
ये भी पढ़ें: UP News: बांदा में खाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, रोड जाम करके की नारेबाजी
जैद का कहना था कि उसके पास पैसा होता तो वह योजना का लाभ क्यों लेता? इसके बाद उसने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया. टीम ने प्लानिंग कर घूसखोर बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और सीधे थाने ले गई. थाने में ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और टीम कोर्ट में पेश करने के बाद उसे लखनऊ पूछताछ के लिए ले गई.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग के ऑफिस में तैनात बाबू विकास कश्यप को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता से बकरी पालन पर फार्म सब्सिडी दिलाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी. मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme का लाभ लेने के लिए अब कराना होगा ये काम, जरूर साथ ले जाएं ये दस्तावेज
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today